Army Helicopter Crash
Army Helicopter CrashPriyanka Sahu -RE

सेना के हेलीकाप्टर की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बचे कमांडर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना का हेलीकाप्टर क्रैश हुआ, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह उसी हेलीकप्टर में सवार थे।

हाइलाइट्स:

  • सेना के हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग।

  • बाल-बाल बचे सर्जिकल स्‍ट्राइक के हीरो।

  • हेलिकॉप्टर में तकनीकी खामी की वजह से हुआ क्रैश।

  • पहाड़ियों के बीच में गिरा हेलीकॉप्टर।

राज एक्‍सप्रेस। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरूवार को सेना के एक हेलीकाप्टर की जबरदस्त क्रैश लैंडिंग (Army Helicopter Crash) हुए जाने की खबर सामने आ रही है, जिसमें उत्‍तरी सेना के कमांडर व सर्जिकल स्‍ट्राइक के हीरो लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह सहित सभी यात्री बाल-बाल बचे हैं।

कैसे हुआ ये भीषण हादसा :

दरअसल, सेना के हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से वहां सेना के एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी क्रैश लैंडिंग कराई गई। पहाड़ियों के बीच पड़े सेना के हेलीकॉप्टर की हालत देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह हादसा कितना भयानक था।

हेलिकॉप्टर में तकनीकी खामी :

अधिकारियों द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर जम्मू के सीमावर्ती इलाके से श्रीनगर की ओर जा रहा था, उसी दौरान हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और फिर इस हेलिकॉप्टर की पुंछ जिले के बेदार में क्रैश-लैंडिंग करनी पड़ी।

हेलिकॉप्टर में 7 सदस्य सवार थे :

इस भयानक हादसे में एक नागरिक को चोटें आईं हैं, हेलिकॉप्टर में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह, दो पायलट समेत 7 सदस्य सवार थे। वैसे सेना के जनरल और अन्यों को जांच के लिए नजदीक के सेना चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, सभी खतरे के बाहर हैैैं, सिर्फ थोड़ी बहुत चोटे आई हैं। बता दें कि, जनरल सिंह एक्सवीआई कोर के सीमावर्ती इलाकों के दौरे पर थे, जहां इन दिनों पाकिस्तान की तरफ से रोजाना ही गोलाबारी की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com