J&K: हंदवाड़ा में सेना-आतंकियों में भीषण मुठभेड़
J&K: हंदवाड़ा में सेना-आतंकियों में भीषण मुठभेड़Social Media

J&K: हंदवाड़ा में सेना-आतंकियों में भीषण मुठभेड़, 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आंतकी को मार गिराया, जबकि इस दौरान सेना के 2 बड़े अफसरों मेजर और कर्नल समेत 5 जवान भी शहीद हो गए हैं।

राज एक्सप्रेस। भारत ही नहीं पूरी दुनिया घातक कोरोना वायरस की जंग लड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर इन नाजुक हालातों का आतंकवादी फायदा उठा रहे, जिसका सुरक्षा बल के जवान भी उन्‍हें करारा जवाब दे रहे हैं।

सेना और आतंकियों में भीषण मुठभेड़ :

दरअसल, अब उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबरें सामने आई हैं, यहां आतंकियों के खिलाफ चलाएं गए अभियान में 2 आतंकी मारे गए हैं, जबकि इस ऑपरेशन के दौरान सेना के 2 बड़े अफसरों मेजर और कर्नल समेत 5 जवान भी शहीद हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, इंडियन आर्मी के कमांडिंग ऑफिसर, राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत सेना के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का सब-इंस्पेक्टर शहीद हुए हैं। सैन्य अधिकारी ने बताया कि, खुफिया सूचना के आधार पर कि आतंकवादी कुपवाड़ा जिले के चंगिमुल्ला, हंदवाड़ा में एक घर में लोगों को बंधक बना रहे हैं, सेना और जेके पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि, हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है। सेना ने बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने के लिए अभियान चलाया। शहीद हुए सैन्य अफसर सुरक्षाकर्मियों की टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

राजनाथ सिंह ने जवानों को दी श्रद्धांजलि :

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ''शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में अनुकरणीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। भारत इन बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।''

बताया जा रहा है कि, कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के जंगलों में शनिवार सुबह से ही ये मुठभेड़ जारी है, यह मुठभेड़ हंदवाड़ा के छंजमुला गांव में चल रही है। यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद से ही ऑपरेशन चलाया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co