Azamgarh : आजमगढ़ विश्वविद्यालय का नाम सुहेलदेव के नाम पर होगा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 'आजमगढ़ राजकीय विश्वविद्यालय' की आधारशिला रखी।
आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते अमित शाह
आजमगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते अमित शाहRaj Express

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 'आजमगढ़ राजकीय विश्वविद्यालय' की आधारशिला रखी। आजमगढ़ स्थित यशपालपुर में 108 करोड़ की लागत से बनने वाले 'राज्य विश्वविद्यालय' के शिलान्यास के बाद इसके पहले चरण के तहत प्रशासनिक खंड और शैक्षणिक खंड का निर्माण होगा।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि गृह मंत्री के सुझाव पर महाराजा सुहेलदेव के नाम पर आजमगढ़ राजकीय विश्वविद्यालय का नाम रखा जायेगा। योगी ने कहा कि आजमगढ़ ने भले ही दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री दिए हों, लोकसभा में सांसद चुन कर भेजे हों, लेकिन उनके कारण जनपद आजमगढ़ की पहचान धूमिल ही हुई है। पहचान का संकट उन्होंने हमेशा खड़ा किया था।

उन्होंने कहा कि आज जिस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गयी है, यह विश्वविद्यालय 'आजमगढ़' को सचमुच "आर्यमगढ़" बना ही देगा, इसमें अब कोई संदेह होना ही नहीं चाहिए।

विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद शाह ने जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा, "स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों को देश से खदेडऩे का काम महाराजा सुहेलदेव ने आजमगढ़ से किया था। मेरा योगी जी से अनुरोध है कि इस विश्वविद्यालय का नाम महाराज सुहेलदेव के नाम पर रखा जाए।"

शाह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि पिछली सरकारों में जिस आजमगढ़ को देशविरोधी गतिविधियों का अड्डा बना कर रखा था, उस आजमगढ़ में शिक्षा का मंदिर बनने जा रहा है। अब इससे युवा ज्ञान की अलख जगायेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com