Bihar Panchayat Chunav की तारीखों का ऐलान एवं आचार संहिता आज से लागू

Bihar Panchayat Chunav: बिहार चुनाव आयोग द्वारा आज मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है, साथ ही आज से चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।
Bihar Panchayat Chunav की तारीखों का ऐलान एवं आचार संहिता आज से लागू
Bihar Panchayat Chunav की तारीखों का ऐलान एवं आचार संहिता आज से लागूSocial Media

Bihar Panchayat Chunav: बिहार में पंचायत चुनाव के लिए राज्य के चुनाव आयोग द्वारा आज मंगलवार को चुनाव आचार संहिता लागू करते हुए बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

11 चरण में होंगे मतदान :

राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि, "राज्‍य के हर जिले में 10 चरण में मतदान होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा। अधिकतर जिलों में 10 चरण में ही चुनाव होगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 11वें चरण में चुनाव होगा।"

  • प्रथम चरण का चुनाव 24 सितंबर को होगा।

  • दूसरे चरण का चुनाव 29 सितंबर को होगा।

  • तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को होगा।

  • चौथे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा।

  • पांचवें चरण का मतदान 24 अक्टूबर को होगा।

  • छठे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा।

  • सातवें चरण का 15 नवंबर को होगा।

  • आठवें चरण का मतदान 24 नवंबर होगा।

  • 9वें चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा।

  • 10 वें चरण का मतदान 8 दिसंबर को होगा।

  • 12 दिसंबर को 11वें चरण की वोटिंग होगी।

प्रत्याशी कल से नामांकन कर सकेंगे :

तो वहीं, बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना आने के बाद अब प्रत्याशी कल बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकते हैं। नामांकन के लिए प्रत्याशियों को 7 दिन का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम 4 बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया-

  • पंचायत में नई योजनाओं की स्वीकृति नहीं दी जाएगी, पुराने कार्य जारी रहेंगे।

  • शिक्षक नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी गई है। उन्होंने कहा कि, पंचायत में परामर्शी समिति अपने पुराने कार्य करती रहेगी।

  • 8072 पंचायतों में 1,13,891 बूथों का गठन किया गया है।

  • चुनाव में कुल 6 करोड़ 38 लाख 94 हजार 737 मतदाता 2 लाख 55 हजार 22 पदों के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इनमें 3,35,80,487 पुरुष मतदाता, 3,03,11,779 महिला मतदाता और 2471 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

  • पूरे चुनाव में 1 लाख बल लगाए गए है. कोरोना के सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। कोरोना को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं की जाएगी, आज से आचार संहिता लागू हो गई है, हर चरण में नामांकन के लिए एक सप्ताह का समय होगा।

  • चार पदों पर EVM से और दो पदों पर बैलेट से चुनाव होगा, देश भर से EVM मशीन जुटाना सबसे बड़ी चुनौती थी।

  • सभी जिलों में EVM की चेकिंग हो गई है, हर चरण के लिए 2.56 लाख EVM की जरूरत थी। अभी हर चरण के लिए 2.1 लाख EVM लगाया गया है। चुनाव के लिए 10 प्रतिशत EVM रिजर्व रखे गए हैं, 2 लाख बैलेट बॉक्स रखे गए हैं।

पंचायतों में चल रहे पर विकास कार्यो पर रोक :

यह भी बताते चलें कि, बिहार के निर्वाचन आयोग के द्वरा अधिसूचना जारी होने के साथ ही बिहार में पंचायतों में चल रहे पर विकास कार्यो पर ब्रेक यानि रोक लग गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com