रिटायरमेंट के दिन बिपिन रावत को गार्ड ऑफ ऑनर

सेना प्रमुख के पद से रिटायर के आखिरी दिन व CDS की कमान संभालने से पहले बिपिन रावत ने आज शहीदों को श्रृद्धांजलि दी, साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए अपने विचार व्‍यक्‍त किए...
Bipin Rawat
Bipin RawatTwitter

राज एक्‍सप्रेस। नए साल पर बिपिन रावत को नए पद की कमान मिली है और वह 1 जनवरी से पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS का कार्यभार संभालेंगे, हालांकि वर्ष 2019 के आखिरी दिन के साथ ही आज अर्थात 31 दिसंबर को बिपिन रावत (Bipin Rawat) के कार्यकाल का आखिरी दिन भी है, इस मौके पर उन्‍होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की है।

बिपिन रावत को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया :

इसके अलावा बिपिन रावत को अपने सेना प्रमुख के पद से रिटायर होने पर उन्‍हें साउथ ब्लॉक में 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। CDS पद की जिम्‍मेदारी संभालने से पहले बिपिन रावत ने सभी जवानों को शुभकामनाएं दीं है।

बिपिन रावत ने दी अपनी प्रतिक्रिया :

इसके बाद बिपिन रावत ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी व्‍यक्‍त की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि, ‘’मैं भारतीय सेना और सभी अधिकारियों को बधाई और धन्यवाद देता हूं, उन्हीं के सहयोग के कारण मैं सफलता पूर्वक अपना कार्यकाल पूरा करने में सफल रहा। मैं उन्हें और उनके परिवार वालों को, वीर नारियों, वीर माताओं को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं।’’

अकेला कोई भी कुछ भी नहीं बन सकता:

इतना ही नहीं, बल्कि बिपिन रावत ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए यह बात भी कहीं कि, ‘’भारतीय सेना में सेना प्रमुख सिर्फ एक ओहदा है, वो अकेले काम नहीं करता, उसे अपने काम के लिए जवानों और अफसरों का सहयोग मिलता है तभी आर्मी चीफ अपना काम कर पाता है। बिपिन रावत सिर्फ एक नाम है, लेकिन जब उसे सब का सहयोग मिलता है तब वो सेना प्रमुख बनता है, अकेला कोई भी कुछ भी नहीं बन सकता है।’’

बिपिन रावत ने इस दौरान कहा कि मुझे नहीं पता था कि, ‘’मैं चीफ ऑफ आर्मी डिफेंस बनूंगा, अभी तक मैं आर्मी चीफ के तौर पर ही काम कर रहा था। अब जो नए आर्मी चीफ आएंगे, वह अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे। नए आर्मी चीफ को कैसे काम करना है ये उन्हें तय करना है, हम उनका सहयोग करेंगे, हमें उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।’’

देश के नए सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवाणे
देश के नए सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवाणेPriyanka Sahu -RE

जानकारी के लिए बताते चलें कि, पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक व डोकलाम विवाद में चीन को पटखनी देने वाले जनरल बिपिन रावत अब भारत के पहले CDS का पद संभालंगे और देश के 28वें नए सेना प्रमुख पद की कमान अब मनोज मुकुंद नरवणे ने संभाल ली है। जनरल रावत ने नए सेना प्रमुख एमएम नरवणे को बैटन सौंपी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com