कड़ाके की ठंड
कड़ाके की ठंडPriyanka Sahu -RE

ठंड ने बनाया नया रिकॉर्ड: विजिबिलिटी 0, ट्रेनों व फ्लाइट्स पर असर

राजधानी दिल्‍ली में ठंड ने आज फिर एक नया रिकॉर्ड कायम किया, यहां विजिबिलिटी पूरी तरह से 0 है।कोहरे के कारण 30 ट्रेनें लेट व फ्लाइटें डायवर्ट की जा रही हैं। इसके अलावा एक भीषण सड़क हादसा भी हुआ है।

हाइलाइट्स :

  • पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप

  • कोहरे के कारण ट्रेनें लेट व फ्लाइट डायवर्ट

  • दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी जीरो

  • कड़ाके की ठंड से आम जीवन अस्त-व्यस्त

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2019 के आखिरी साल के लास्‍ट महीने दिसंबर में इस तरह की सर्दी का सितम नहीं देखा, इस बार की ठंड ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड व शीतलहर की चपेट में है, यहां लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

ठंड ने आज फिर बनाया नया रिकॉर्ड :

आज सोमवार को गिरते हुए पारे से एक बार फिर ठंड ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। आज दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी पूरी तरह से 0 है, राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री और पालम में 2.9 डिग्री दर्ज किया गया है। दिल्ली में हाड़ गलाने वाली सर्दी के चलते लोग दिन में भी कंपकंपाने को मजबूर हो रहे हैं और कड़ाके की ठंड से हाल बेहाल व आम जीवन भी अस्त-व्यस्त है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना :

मौसम विभाग के मुताबिक, कड़ाके की ठंड से हाल-फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं, नए वर्ष 2020 के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है, जो 3 जनवरी तक जारी रह सकती है।

30 ट्रेनें लेट, फ्लाइट भी डायवर्ट :

भयंकर पड़ रही इस ठंड ने घने कोहरे की चादर भी ओढ़ रखी है, जिसका असर कई ट्रेनों व फ्लाइटों पर पड़ रहा है। लो विजिबलिटी के कारण 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 फ्लाइट भी डायवर्ट की गई हैं। उत्तर भारत में कंपकंपाने वाली ठंड को देखते हुए कई जगहों पर स्कूलों को बंद करने का निर्देश भी दिया गया है।

दिल्ली में आज भी ठंड का रेड अलर्ट है, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर पूर्वात्तर के राज्यों तक पहाड़ बर्फ की चादर में सफेद हो गए हैं। राजस्थान के चार जिले में तापमान 0 के नीचे पहुंच चुका है, पंजाब हरियाणा का भी ठंड से हाल बेहाल है।

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा :

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में सोमवार सुबह कोहरे की वजह से एक भीषण सड़क हादसा भी हुआ। दरअसल, उत्तर प्रदेश के संभल से दिल्ली आ रही एक कार ग्रेटर नोएडा की एक नहर में जा गिरी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि, हर दिन बढ़ती ही जा रही कंपकंपाने वाली ठंड को देखते हुए ऐसा बताया जा रहा है कि, इस बार 22 साल बाद इस तरह सर्दी का सितम है। वहीं, दिल्‍ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने तो 118 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com