कुलगाम में कार्यकर्ताओं की हत्‍या पर BJP गरम-आतंकियों को दी सख्‍त चेतावनी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले के दौरान 3 बीजेपी नेताओं की हत्या के बाद देश में PM मोदी, जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रमुख रैना सहित कई नेताओं ने हमले की निंदा करते हुए आतंकियों को चेतावनी दी...
कुलगाम में कार्यकर्ताओं की हत्‍या पर BJP गरम-आतंकियों को दी सख्‍त चेतावनी
कुलगाम में कार्यकर्ताओं की हत्‍या पर BJP गरम-आतंकियों को दी सख्‍त चेतावनीPriyanka Sahu -RE

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के इलाकों में आतंकवादी अपनी कायराना हरकतों से बाज नहींं आ रहे है, वे कुछ न कुछ साजिश को अंजमा देकर जम्मू-कश्मीर के माहौल हमेशा ही नरम-गरम बनाते रहते है। अब बीते दिन ही कुलगाम में आतंकवादियों ने भारतीय जतना पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी, जिससे पार्टी (BJP) ने भारी आक्रोश व्यक्त कर हत्यारों को चेतावनी दी है।

चुन-चुनकर मारे जाएंगे आतंकी :

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर के भाजपा प्रमुख रविंद्र रैना ने आतंकियों को चेतावनी दी है कि, “हमलावरों को अपने पापों के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जाएगा। वे भाजपा के बहादुर कार्यकर्ता थे। उन्हें भारत माता के लिए शहादत मिली और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया। कायर पाकिस्तानियों को अपने पापों के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, उनमें से प्रत्येक को चुन-चुनकर मारा जाएगा।”

PM ने की हत्या की निंदा :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हत्या की निंदा की और कहा कि, “वे युवा वहां उत्कृष्ट कार्य कर रहे थे। मैं हमारे युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं। वे जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

जेपी नड्डा बोले-बलिदान नहीं जाएँगा व्यर्थ :

इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के कुलगाम मे कायराना हमले में आतंकवादियों ने ज़िला भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी। ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिये बड़ी क्षति है। पूरा समाज पीड़ित परिवारो के साथ है। ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएँगे। परिवारों के प्रति संवेदना।“

उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने भी हत्याओं पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि, ''हिंसा के अपराधी मानवता के दुश्मन हैं और इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्यों को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। सरकार से शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।''

बता दें, बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर की तरफ जा रहा थेे। तभी रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उनकी कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमला करने के बाद आतंकी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी नेताओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co