हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू, मुख्यमंत्री खुद पेश करेंगे बजट

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। आमतौर पर बजट वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जाता है। पर हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पेश करेंगे बजट। जानिए क्यों...
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू, मुख्यमंत्री खुद पेश करेंगे बजट
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू, मुख्यमंत्री खुद पेश करेंगे बजटSocial Media

राज एक्सप्रेस। हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र का एक दिन बढ़ाकर 3 मार्च की बजाए 4 मार्च कर दिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहली बार बतौर वित्तमंत्री 28 फरवरी को बजट पेश करेंगे। पहले दिन का सत्र एक सिटिंग के बाद खत्म हो गया। सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। इस दौरान राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सरकार का विजन रखा।

राज्यपाल के विजन के बाद विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा सत्र का शेड्यूल बताया। 21,22 और 23 फरवरी को अवकाश रहेगा। 24 फरवरी को प्रश्नकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 25 फरवरी को भी प्रश्नकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर सामान्य चर्चा होगी। 26 फरवरी को प्रश्नकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा तथा धन्यवाद प्रस्ताव पर मतदान होगा। 27 फरवरी प्रश्नकाल और गैर सरकारी काल रहेगा। 28 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बजट पेश करेंगे।

हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि, बीएसी में बजट सत्र की अवधि आदि का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार ड्रा सिस्टम से विधायकों के सवालों का चयन किया जा रहा है। अब तक विधायकों के करीब 500 सवाल आ चुके हैं। बता दे , 29 फरवरी और 1 मार्च को विधानसभा की छुट्टी रहेगी। 2 मार्च को प्रशनकाल और बजट पर सामान्य चर्चा रहेगी। 3 मार्च को प्रश्नकाल और बजट अनुमानों पर चर्चा होगी। 4 मार्च को प्रश्नकाल होगा और विधानसभा सत्र समाप्त होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com