पंजाब : खुदाई के वक्‍त दर्दनाक हादसा, ढही 3 मंजिला इमारत

पंजाब के मोहाली में तीन मंजिला इमारत की नींव में जेसीबी से खुदाई के वक्‍त अचानक से इमारत ढह गई और कई लोग मलबे में दबे गए हैं, हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Building Collapsed Mohali in Punjab
Building Collapsed Mohali in PunjabSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। पंजाब के मोहाली में आज शनिवार को हाल ही में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां, इमारत की नींव में खुदाई के वक्‍त तीन मंजिला इमारत ढह गई, इस दौरान कई लोग मलबे में फंस गए हैं।

इमारत गिरते ही तेज धमाके की आवाज :

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, जब इमारत गिरी तब तेज धमाके की आवाज आई और चारों ओर धूल ही धूल उठने लगी, इससे आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी :

इमारत गिरने की सूचना मिलते ही घटनास्‍थल पर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। राहत एवं बचाव कार्य शुरू होने के बाद मलबे से 2 लोगों को निकालकर तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। वहीं, मलबे में 5-6 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम और अन्य सहायक कर्मचारी मलबे में फंसे लोगों की तलाश करने और उन्हें बचाने के काम में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में सिर्फ इमारत ही नहीं बल्कि इसी के करीब लगे दो मोबाइल टावर भी गिर गए हैं।

कैसे हुआ यह हादसा :

दरसअल, मोहाली में खरड़-लांदरां मार्ग पर आज तीन मंजिला इमारत की नींव में जेसीबी से खुदाई चल रही थी। इसी दौरान अचानक से इमारत ढह गई। खुदाई के काम में लगे जेसीबी ऑपरेटर ने इमारत की दीवार को टक्कर मारी, इसके परिणामस्वरूप इमारत ढह गई। इमारत में एक बिल्डर का दफ्तर भी था।

इसके अलावा पुलिस द्वारा यह बताया गया है कि, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को मौके पर बुलाया गया है। मलबे में फंसे लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। वहीं, सूत्रों द्वारा यह जानकारी सामने आई है कि, इस हादसे में मलबे में लगभग 10-15 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co