CBI ने 2 बैंक धोखाधड़ी मामले में देश के 14 ठिकानों पर मारे छापे
CBI ने 2 बैंक धोखाधड़ी मामले में देश के 14 ठिकानों पर मारे छापेPriyanka Sahu -RE

CBI ने 2 बैंक धोखाधड़ी मामले में देश के 14 ठिकानों पर मारे छापे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दो राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामलों में देश के कुल 14 ठिकानों पर छापे मारे हैं।

दिल्ली, भारत। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दो राष्ट्रीयकृत बैंकों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामलों में देश के कुल 14 ठिकानों पर छापे मारे हैं।

सीबीआई प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि, जांच एजेंसी ने बैंक ऑफ इंडिया को 67 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा की मुंबई इकाई अध्यक्ष मोहित कम्बोज सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मुंबई के पांच ठिकानों पर छापे भी मारे हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि, "जांच एजेंसी ने श्री कम्बोज, जितेन्द्र गुलशन कपूर, नरेश मदनजी कपूर (अब दिवंगत), सिद्धांत बागला और इर्तेश मिश्रा के अलावा पूर्ववर्ती अव्यान ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड और केबीजे होटल्स गोवा प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।"

इन सभी पर बैंक ऑफ इंडिया से लिये गए 67 करोड़ रुपये के ऋण से जुड़े कथित आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी के आारोप हैं। जांच एजेंसी ने मुंबई के जिन पांच ठिकानों पर छापे मारे हैं, उनमें आरोपियों के आवास और दफ्तर शामिल हैं।

एक अन्य मामले में सीबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक को 180 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में इंदौर की एक निजी कंपनी इंडिसन एग्रो फूड्स लिमिटेड तथा इसके तीनों निदेशकों विजय कुमार जैन, महेन्द्र कुमार जैन और देवराज जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जांच एजेंसी ने बताया कि, उसने इस मामले में जोधपुर के एक और इंदौर के आठ स्थानों पर छापे मारे हैं और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com