इंतजार समाप्त: CBSE की 10वीं-12वीं की बची परीक्षा डेटशीट जारी
इंतजार समाप्त: CBSE की 10वीं-12वीं की बची परीक्षा डेटशीट जारीPriyanka Sahu -RE

इंतजार समाप्त: CBSE की 10वीं-12वीं की बची परीक्षा डेटशीट जारी

लॉकडाउन 4 के फर्स्‍ट दिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की शेष परीक्षाओं की तिथियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है, क्‍योंकि आज डेटशीट जारी हो चुकी है। जानें कब होंगी 10वीं-12वीं की बची परीक्षा!

राज एक्‍सप्रेस। भारत में कोरोना वायरस की महामारी बढ़ती रफ्तार के चलते आज से देश में नए नियमों वाला चौथे चरण यानी लॉकडाउन 4 लागू हो गया है और आज 18 मई को लॉकडाउन 4 के फर्स्‍ट दिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की शेष परीक्षाओं की तिथियों का इंतजार अब समाप्त हो गया है, क्‍योंकि आज डेटशीट आ चुकी है।

जाने कब होंगी परीक्षा :

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी, इस विषय में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी देते हुए कहा कि, शेष बचे हुए विषयों की परीक्षा की डेट सीट आज जारी कर दी गई है। साथ ही उन्‍होंने अपने ट्वीट पर डेट शीट भी शेयर की है।

निशंक ने किया ट्वीट :

इसके अलावा मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा अपने ट्वीट अकांउट से कुछ देर पहले ही ट्वीट साझा करते हुए ये भी लिखा- ''प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से CBSE की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। ये परीक्षाएं केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होंगी। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।''

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट सोमवार को जारी की, सभी परीक्षार्थी ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट http://www.cbse.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं कि, कौन सी परीक्षा कब होगी।

बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश का भविष्य बनने वाले विद्यार्थियों का भविष्य भी अधर में लटका हुआ था, क्‍योंकि इस महामरी के कारण दसवीं और बारहवीं की कुछ परीक्षा स्थगित हो गई थी, हालांकि HRD मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा पहले ही ये बता दिया गया था कि, CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट की सोमवार (18-05-2020) को घोषणा होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com