चन्नी का अब केबल माफिया पर हमला
चन्नी का अब केबल माफिया पर हमलाSocial Media

चन्नी का अब केबल माफिया पर हमला, केबल टीवी दर 100 रुपए महीना तय

पंजाब में केबल टीवी माफिया के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य में केबल टी.वी. कनेक्शन दर 100 रुपए महीना तय करने का ऐलान किया।

लुधियाना। पंजाब में केबल टीवी माफिया के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य में केबल टी.वी. कनेक्शन दर 100 रुपए महीना तय करने का ऐलान किया, ताकि राज्य में केबल टीवी क्षेत्र में एकाधिकार को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।

श्री चन्नी ने आज यहां एक रैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि राज्य में केबल माफिया अनाप शनाप दरें वसूल कर लोगों का शोषण कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट और केबल के ऐसे सभी कारोबार पर बादल परिवार एकाधिकार है और अब लोगों को हर महीने 100 रुपए से अधिक देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नई दरों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा यदि आपको कोई तंग-परेशान करता है तो मुझे बताओ। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि सभी गैर-कानूनी बस परमिट रद्द किये जाएंगे और बदले में बेरोजगार नौजवानों को नये परमिट आवंटित किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले दस दिनों में नगर परिषदों निगमों में सभी सफाई सेवकों की सेवाएं नियमित की जाएंगी और इसके लिए 10 साल की सेवा की कोई शर्त नहीं होगी। इसके इलावा भर्ती के लिए ठेकेदारी व्यवस्था भी खत्म की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब लोगों के कल्याणार्थ कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जिनमें बिजली दरों में तीन रुपए प्रति यूनिट की कटौती, 1500 करोड़ रुपए बिजली बिलों के बकाए माफ करना, पानी का बिल प्रति महीना 50 रुपए करना, रेत और गटके के रेट कम कर 5.50 रुपए प्रति महीना करने के अलावा ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के लिए मुफ्त बिजली मुहैया कराना है।

महिलाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने की अपनी सरकार की वचनबद्धता व्यक्त करते हुये श्री चन्नी ने कहा कि आने वाले समय में इन्हें सरकार के साथ पार्टी में बराबर का प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी नेताओं पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि राज्य की जनता समझदार है और वह गुमराह नहीं होगी। उन्होंने दावा किया कि पंजाब, मुल्क का पहला राज्य है जहाँ सबसे सस्ती बिजली है।

इस मौके पर जगराओं हलके से अकाली टिकट पर 2017 की विधान सभा चुनाव लड़ चुके सीनियर अकाली नेता सरबजीत कौर साहोके, शिरोमणि अकाली दल के निहाल सिंह वाला से हलका इंचार्ज भुपिन्दर सिंह साहोके अपने समर्थकों समेत मुख्यमंत्री की हाजिरी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जल्द ही प्रभावशाली नीतियाँ लागू कर राज्य को कर्जमुक्त बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति उनकी मेहनत और वचनबद्धता के मद्देनजर सभी बोर्डों, निगमों और अन्य संस्थाओं में उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

इस मौके पर पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी, कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और भारत भूषण आशु, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, डॉ. अमर सिंह और मुहम्मद सदीक, विधायक राकेश पांडे, सुरिन्दर कुमार डावर, संजय तलवाड़, कुलदीप सिंह वैद्य, दर्शन सिंह बराड़ और डॉ. हरजोत कमल सिंह तथा अन्य नेता मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com