लखनऊ एयरपोर्ट पर CM बघेल का धरना, कहा-हार के भय से ही कर रहे इस तरह की गिरफ्तारियां

UP के लखनऊ एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को रोक दिया, तो वे फर्श पर बैठ गए और कहा- जो हत्यारे हैं वो खुले में घूम रहे हैं, लेकिन जो न्याय की बात करते हैं उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाता है।
लखनऊ एयरपोर्ट पर CM बघेल का धरना, कहा-हार के भय से ही कर रहे इस तरह की गिरफ्तारियां
लखनऊ एयरपोर्ट पर CM बघेल का धरना, कहा-हार के भय से ही कर रहे इस तरह की गिरफ्तारियांSyed Dabeer Hussain - RE

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की हिंसा की घटना पर सियासी घमासान प्रचंड होता जा रहा है और अब छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पार्टी की महासचिव प्रियंंका गांधी वाड्रा से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे, तो उन्‍हें भी जाने नहीं दिया और रोके जाने पर CM बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर ही फर्श पर बैठकर धरना देने लगे।

लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा :

दरअसल, लखीमपुर खीरी में हिंसा की घटना के बाद से किसी भी नेताओं को वहां जाने की अनुमति नहीं दे रही है और अब यह मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रियंका गांधी से मिलने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर जब पुलिस ने उन्‍हें रोक लिया तो उन्‍होंने कहा कि, "वे सीतापुर जा कर प्रियंका गांधी से मिलने के लिए आए हैं, लेकिन उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। यहां आया था कि PCC जाउंगा, नेताओं से मिलूंगा, सीतापुर जाकर प्रियंका जी से मिलकर वापस चला जाता। ये लोग तो यहीं जाने नहीं दे रहे हैं इसलिए मैं यहीं बैठ गया।''

हार के भय से ही इस तरह की गिरफ़्तारियां कर रहे हैं :

इस दौरान शांतिभंग के आरोप में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत 11 लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है एवं 30 घंटे की हिरासत के बाद अब प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसकों लेकर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा- मैंने यहां डीएम से कहा कि मुझे प्रियंका जी से मिलने दिया जाए लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। जिस प्रकार से विपक्ष नेताओं को गिरफ़्तार और रोका जा रहा है इससे लग रहा कि वो (योगी आदित्यनाथ) हार के भय से ही इस तरह की गिरफ़्तारियां कर रहे हैं।

जो हत्यारे हैं वो खुले में घूम रहे हैं, लेकिन जो न्याय की बात करते हैं उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाता है। मैं 1:45 घंटे से हवाई अड्डे पर बैठा हुआ हूं। बिना अपराध के प्रियंका गांधी जी पर धाराएं लगाई जा सकती हैं तो हम लोगों के साथ भी कुछ भी हो सकता है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बता दें कि, पुलिस-प्रशासन ने मामला तूल पकड़ता देख मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर रखा है। तो वहीं, प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सैकड़ों कांग्रेसियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com