दिल्ली CM की बड़ी घोषणा- अब दिल्लीवासियों को 24 घंटे मिलेगा पानी व बिजली

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बड़ी घोषणा की है कि, दूसरे देशों में 24 घंटे पानी मिलता है, वैसा ही अब दिल्ली में करेंगे। दिल्ली में 24 घंटे पर्याप्त प्रेशर से पानी देंगे।
दिल्ली CM की बड़ी घोषणा- अब दिल्लीवासियों को 24 घंटे मिलेगा पानी व बिजली
दिल्ली CM की बड़ी घोषणा- अब दिल्लीवासियों को 24 घंटे मिलेगा पानी व बिजलीTwitter

दिल्ली, भारत। देश के कोने-कोने में कोरोना महामारी जंगल की आग की तरह लगातार फैलता ही जा रहा है, जिससे भारत के कई राज्य बुरी तरह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल है, यहां भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीच-बीच में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ जानकारियां देते रहते हैं।

दिल्ली में 24 घंटे देंगे पानी :

इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये अहम घोषणा की है कि, दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली के साथ-साथ अब 24 घंटे पानी मिलेगा। दूसरे देश की राजधानियों में 24 घंटे पानी मिलता है, पूरे प्रेशर से मिलता है, किसी टंकी की जरूरत नहीं होती, कोई पंप नहीं लगाना पड़ता, वैसा ही अब दिल्ली में करके दिखाएंगे। पानी की सप्‍लाई अब दिल्‍ली के अंदर जैसे विकसित देशों में बड़े-बड़े देशों में आधुनिक देशों में जैसे सप्‍लाई होती है, वैसे दिल्‍ली में करेंगे। दिल्ली में 24 घंटे पर्याप्त प्रेशर से पानी देंगे।

दो करोड़ दिल्लीवासियों के लिहाज से दिल्ली में पर्याप्त पानी उपलब्ध है, लेकिन इसका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। 'यह पानी जा कहां रहा है? इसकी चोरी हो रही है, यह लीक हो रहा है या इसका सही प्रबंधन नहीं हो रहा है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने सलाहकार नियुक्त करने का फैसला किया है, जो हमें बताएगा कि चौबीसों घंटे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए।

अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री

वॉटर मैनेजमेंट के लिए अत्याधुनिक तकनीक लाने का फैसला :

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि, ''वॉटर मैनेजमेंट के लिए अत्याधुनिक तकनीक लाने का भी फैसला लिया गया है। आज हमारे पास बाबा आदम के जमाने की तकनीक है। अभी अगर किसी इलाके में जा रहा पानी किसी दूसरे इलाके की तरफ मोड़ना है, तो मैकेनिक को पाइपलाइन से तीन चूड़ियां घुमानी पड़ती हैं। अब इसकी जगह सेंट्रलाइज्ड सिस्टम लागू किया जाएगा।''

उन्‍होंने बताया- दिल्ली जल बोर्ड के पास कुछ जगहों पर यह सिस्टम है, लेकिन अब इसे हर जगह लगाया जाएगा। 'सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से कर्मचारी दफ्तर में बैठे-बैठ एक पाइप का पानी बंद कर दूसरे पाइप को खोल सकता है। यह सब रिमोट कंट्रोल सिस्टम से संभव होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co