ठाकरे सरकार के सौ दिन पूरे, मंदिर निर्माण हेतु 1 करोड़ दान का ऐलान

महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आज CM ठाकरे अयोध्या पहुंचे, यहां उन्‍होंने भव्‍य राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि देने का भी ऐलान किया, वहीं कोरोनावायरस के कारण वह आरती में शामिल नहीं होंगे।
CM Uddhav Thackeray Ayodhya Visit
CM Uddhav Thackeray Ayodhya VisitTwitter Video

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्‍ट्र में सरकार बनने व मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का म्युजिकल चेयर का खेल काफी समय तक चला था और आज 7 मार्च को महाराष्ट्र सरकार को पूरे 100 दिन हो चुके हैं। इस खास मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे, इस दौरान उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं।

धनराशि देने का किया ऐलान :

अयोध्‍या में बनने वाले भव्‍य राम मंदिर निर्माण के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 1 करोड़ रुपए की धनराशि देने का भी ऐलान किया है।

मैं पहली बार नवंबर 2018 में अयोध्या आया था और अगली बार नवंबर में ही मुख्यमंत्री बन गया, तीसरी बार मैं यहां आया हूं। सौभाग्य की बात है कि पिछले एक-डेढ़ साल में तीसरी बार आ रहा हूं।
मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे

आगे उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, ''जिस ट्रस्ट का निर्माण किया गया है, उसका कल खाता भी खुल गया। मेरे पिता बाल ठाकरे का संघर्ष याद है। हम शिला पूजन लेकर आते थे। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विनती करना चाहता हूं कि मंदिर निर्माण के लिए आने वाले शिवसैनिकों के रहने की व्यवस्था करें। अगर योगीजी जमीन दे दें तो हम यहां महाराष्ट्र भवन का निर्माण भी करेंगे।''

कोरोनावायरस के कारण आरती में शामिल नहीं :

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, जब में पहली बार आया था तो कहा था कि, बार-बार यहां आऊंगा। पहली बार सरयू की आरती की थी। इस बार भी आरती में शामिल होने की इच्छा थी, लेकिन दुनियाभर में कोरोनावायरस का आतंक फैला है, इस कारण आरती नहीं करने जा रहा।

बता दें कि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विशेष विमान से अपने परिवार के साथ लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, फिर सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com