भूमि पूजन स्थल पर CM योगी ने साझा किये अपने विचार
भूमि पूजन स्थल पर CM योगी ने साझा किये अपने विचारSocial Media

भूमि पूजन स्थल पर CM योगी ने साझा किये अपने विचार-PM मोदी को कहा धन्यवाद

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद अब भूमि पूजन स्थल पर CM योगी, मोहन भागवत और नृत्यगोपाल दास ने अपना संबोधन दिया और ये बातें कही...

अयोध्या: अयोध्या में आज बुधवार (5 अगस्त) को भव्य राम मंदिरनिर्माण के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो गया है और इतिहास रचा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान और रामलला का पूजन और दर्शन किए, इसके बाद भूमि पूजन में भाग लिया और श्री राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी, अयोध्या में हर तरफ उल्लास नजर आ रहा है।

भूमि पूजन स्थल पर CM योगी का संबोधन :

भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद अब भूमि पूजन स्थल पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हो गया है। इस दौरान CM योगी ने अपने संबोधन में PM मोदी का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि, "यह भावनात्मक पल है।पांच सदी के बाद आज 135 करोड़ भारतवासियों का संकल्प पूरा हो रहा है, देश में लोकतांत्रिक तरीकों के साथ ही मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, इस घड़ी की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर चुकी हैं।"

सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और प्रयासों के कारण आज संकल्प पूरा हो रहा है, हमने तीन साल पहले अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया था, आज उसकी सिद्धी हो रही है। सरकार की ओर से पहले रामायण सर्किट का काम शुरू किया गया, साथ ही अयोध्या में विकास कार्य हो रहा है।

CM योगी के बाद मोहन भागवत का अपने संबोधन :

CM योगी के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा, भगवान राम सबके हैं और सब भगवान राम के हैं। आज आनंद का क्षण है, एक संकल्प लिया था, तब के संघप्रमुख देवव्रत जी ने ककहा था कि 20-30 साल काम करना होगा, तब ये काम करना होगा। आज 30वें साल की शुरुआत में काम शुरू हुआ है, कई लोग महामारी के कारण नहीं आ पाए, लालकृष्ण आडवाणी जी भी नहीं आ पाए हैं।

देश में अब आत्मनिर्भर बनाने की ओर काम जारी है, आज महामारी के बाद पूरा विश्व नए रास्तों को ढूंढ रहा है। जैसे-जैसे मंदिर बनेगा, राम की अयोध्या भी बननी चाहिए, हमारे मन में जो मंदिर बनना चाहिए और कपट को छोड़ना चाहिए।

संघ प्रमुख मोहन भागवत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co