महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन में CM योगी का संबोधन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन हुआ, जिसमें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे और संबोधन में कही ये बातें...
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन में CM योगी का संबोधन
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन में CM योगी का संबोधनRajexpress

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन हुआ, जिसमें राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी भाग लिया।

इस दौरान CM योगी ने अपने संबोधन में कहा- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन के आयोजन में मंचासीन महानुभावों एवं ग्रामीण रोजगार सेवक पद पर सेवा दे रहे सभी उपस्थित भाइयों-बहनों का मैं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। अपने परिश्रम व पुरुषार्थ से ग्राम्य विकास को एक नई ऊंचाई की ओर अग्रसर करने में आप सब जिस उत्साह के साथ कार्य कर रहे हैं, वह इस सम्मलेन के माध्यम से स्पष्ट देखने को मिल रहा है। सचमुच यह उत्साह अभिनंदनीय है, इसके लिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।

ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग को दिया धन्‍यवाद :

साथ ही ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि, ''मैं धन्यवाद दूंगा ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग को जिन्होंने कोरोना काल में UP सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रदेश के बाहर से आए 40 लाख प्रवासी कामगारों का समायोजन सरलता और सहजता के साथ करके उनके जीवन व जीविका को बचाने में अपना योगदान दिया।''

ग्राम्य विकास विभाग ने 52 लाख से अधिक बहनों को 'ग्रामीण आजीविका मिशन' के साथ जोड़ा। उन्हें केवल रिवॉल्विंग फंड तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि एक व्यवस्थित, आर्थिक स्वावलंबन के साथ जोड़ने का कार्य भी किया गया। यह अद्भुत व अभिनंदनीय है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

4 सालों में 246.56 लाख परिवारों को रोज़गार उपलब्ध कराया :

UP के CM योगी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान यह भी बताया- प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक-एक बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में इससे महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। 4 सालों में 246.56 लाख परिवारों को रोज़गार उपलब्ध कराया गया। 20-21 में देश में सर्वाधिक 94.37 लाख परिवारों को उत्तर प्रदेश में रोज़गार देने का काम अकेले इस योजना के माध्यम से किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com