उत्तर प्रदेश के वाराणसी में CM योगी का प्रबुद्ध सम्मेलन में संबोधन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में CM योगी का प्रबुद्ध सम्मेलन में संबोधनPriyanka Sahu -RE

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में CM योगी का प्रबुद्ध सम्मेलन में संबोधन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लिया और इस दौरान अपने संबोधन में कही ये बातें...

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा जोरदार तैयारी में जुटी है। इसी कड़ी में आज 5 सितंबर को प्रदेश के 18 जिलों में प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लिया।

देश में 1947 से सरकारें चली आ रही हैं :

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया। वाराणसी में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- देश में 1947 से सरकारें चली आ रही हैं, लेकिन सरकार का विकास का विज़न तय नहीं हो पाता था, अपने एक संकीर्ण एजेंडे के साथ सरकारें आती-जाती थीं। एक नेतृत्व वो था जिसने आज़ादी के तत्काल बाद सोमनाथ मंदिर के कार्य के शुभारंभ का विरोध किया था और एक नेतृत्व आज है जो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर 5 सदी के इंतजार को दूर कर गौरव की अनुभू​ति कर रहा है।

आजादी के बाद भारतीयता से जुड़े लोगों को हतोत्साहित किया गया। इससे इतर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय आस्था व संस्कृति की आत्मा की पहचान वाले देश के स्थानों की पहचान को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया गया। योग दिवस व कुंभ को वैश्विक आयाम मिला। एक नेतृत्व ने सोमनाथ के निर्माण का विरोध किया तो आज अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। काशी में विश्वनाथ धाम कारिडोर बन रहा है। महात्मा गांधी ने 1916 में काशी की गंदगी का उल्लेख किया। आज काशी, नई काशी के रूप में प्रस्तुत है। मां विंध्यवासिनी धाम योजना के साथ ही मथुरा आदि में जो योजनाएं लागू हो रही हैं उससे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर में स्वच्छता महाअभियान का शुभारंभ :

बता दें कि, इससे पहले आज ही CM योगी ने गोरखपुर में स्वच्छता महाअभियान का शुभारंभ किया और कहा- स्वच्छता के प्रति हर व्यक्ति जागरूक हो गया है, हर परिवार को शौचालय दिया गया है। लोगों के जागरूक होने का परिणाम है कि इंसेफ्लाटिस की वजह जो मौतें होती थीं, वो न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई हैं। बड़ी संख्या में अब बच्चों की जानें अब बच रही हैं, बीमारी गायब हो गई है, यह सब आपके पुरुषार्थ और परिश्रम को प्रदर्शित करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com