आजमगढ़ में बोले CM योगी आदित्यनाथ
आजमगढ़ में बोले CM योगी आदित्यनाथSocial Media

आजमगढ़ में बोले CM योगी आदित्यनाथ, कहा- समाजवादी पार्टी की प्रवृत्ति ही धोखा देने की है

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ में लोकसभा के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चक्रपानपुर में जनसभा की।

आजमगढ़, भारत। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ जिले में लोकसभा के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चक्रपानपुर में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "जिसे आप चुनते थे, वे विकास तो नहीं कर पाए और आपके सामने पहचान का संकट भी खड़ा कर दिया। जब फिर से सहारा देने की ज़रूरत थी तो आज़मगढ़ को मजधार में छोड़कर भाग कर गायब हो गए।... समाजवादी पार्टी की प्रवृत्ति ही धोखा देने की है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, "लेकिन, हमने आज़मगढ़ के विकास को काशी और गोरखपुर के विकास के तर्ज पर आगे बढ़ाने का काम किया है और ईमानदारी के साथ किया है। आज़मगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ दिया गया है।"

जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2019 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। लेकिन विधानसभा में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सदस्य के तौर पर इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी।अब उस पर उपचुनाव हो रहे हैं। यूपी में दो सीटों आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा में उपचुनाव होना है। इसको लेकर बीजेपी समेत सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है।

समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद धर्मेन्द्र को मैदान में उतारा है, तो यहां पर बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व लोकसभा सदस्य तथा पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ़ गड्डू जमाली पर दांव लगाया है।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह ने राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि, 'घोर परिवारवादियों और दंगावादियों' को आजमगढ़ में फिर से सबक मिलने जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com