UP सरकार का खण्ड शिक्षा अधिकारियों को तोहफा-वितरित किए नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश, भारत। चुनावी साल नजदीक आते ही यूपी की योगी सरकार ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बड़ा तोहफा भेंट किया है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर रहे हैं।
शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित :
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव नियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र के वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ नवचयनित खंड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं।
आज प्रदेश का युवा शिकायत नहीं करता है कि भ्रष्टाचार हुआ है क्योंकि वे ईमानदारी से चयन चाहते थे। वे पारदर्शी तरीके से चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के पक्षधर थे। चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान हम प्रदेश में 4 लाख युवाओं के सरकारी नौकरी देने में सफल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
12 साल बाद होगी खण्ड शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति :
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में लगभग 12 साल बाद खण्ड शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 309 पदों पर विज्ञापन निकाला था, जिसमें से 271 सफल घोषित हुए अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र दे रहे हैं।
कब हुई थी परीक्षा :
जानकारी के लिए बताते चले बता दें कि, खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) 2019 की मुख्य परीक्षा में 309 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, 38 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन अभी पूरा नहीं हो पाया है। इन पदों के लिए विज्ञापन दिसम्बर 2019 में निकला था, जबकि लिखित परीक्षा दिसम्बर, 2020 में हुई। इस परीक्षा का रिजल्ट जनवरी, 2021 में घोषित किया गया। इस भर्ती की प्री लिखित परीक्षा में 2,34,064 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें 4182 अभ्यर्थी सफल हुए जिन्होंने मेंस की परीक्षा दी। इसके बाद अंतिम रूप से 309 अभ्यर्थियों का चयन इस परीक्षा में हुआ था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।