UP: हर गरीब का अपना घर, CM योगी ने लाभार्थियों को आवास की चाभी की वितरित

उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने PM एवं CM आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम में कहा- PM मोदी जी का सपना है कि, हर गरीब का अपना घर हो। यह उत्तर प्रदेश में साकार हो रहा है।
UP: हर गरीब का अपना घर, CM योगी ने लाभार्थियों को आवास की चाभी की वितरित
UP: हर गरीब का अपना घर, CM योगी ने लाभार्थियों को आवास की चाभी की वितरितPriyanka Sahu -RE

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश में योगी सरकार के राज में कई योजनाओं का लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। इस बीच आज 1 सितंबर को यूपी के साढ़े पांच लाख गरीबों को बड़ी सौगात मिली है। हर गरीब का अपना घर का सपना पूरा हो रहा है। आज UP के CM योगी पीएम आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 5.51 लाख आवासों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश/चाभी वितरण एवं संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरण की।

प्रधानमंत्री मोदी का सपना, उत्तर प्रदेश में साकार हो रहा है :

लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम के दौरान यूपी के CM योगी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि, हर गरीब का अपना घर हो। यह उत्तर प्रदेश में साकार हो रहा है। विगत चार वर्षों के दौरान 41.73 लाख लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराया गया। समस्त लाभार्थियों को मैं हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। आज 5.51 लाख लाभार्थी गृह प्रवेश कर रहे हैं। मुझे अति प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की 70 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं।

हमारे गांव स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर हो सकें, आत्मनिर्भर हो सकें, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वयं आगे बढ़कर कार्य कर सकें। लंदनपुर गांव उसका एक उदाहरण है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- अगर कहीं पर सार्वजानिक वितरण प्रणाली में राशन कोटे का विवाद होता है, तो उस राशन कोटे की जिम्मेदारी महिला स्वयंसेवी समूह को दे दी जाएगी।

  • 4 वर्ष के दौरान 41,73,000 से अधिक लाभार्थियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में एक-एक आवास उपलब्ध हुआ है।

  • आज 5.51 लाख लाभार्थी गृह प्रवेश कर रहे हैं, जो विकास पहले जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई भतीजावाद खा जाता था, आज वो विकास हर गरीब को प्राप्त हो रहा है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना की 70% लाभार्थी महिलाएं हैं। प्रदेश में लगभग 52 लाख बहनों को ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ जोड़ा गया है।

  • अब गांवों में कुपोषित बच्चों, माताओं व कन्याओं के लिए पोषाहार की व्यवस्था आजीविका मिशन से जुड़ी बहनें ही करेंगी। कई जनपदों में इसे सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

  • लाभार्थियों के साथ परिचर्चा के दौरान मुझे पता चला कि अधिकतर परिवार स्वच्छ भारत, आयुष्मान भारत, सौभाग्य व उज्ज्वला योजना समेत तमाम योजनाओं से आच्छादित हो रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co