सिद्धार्थनगर में PM मोदी के कार्यक्रम से पहले CM योगी ने तैयारियों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम से पहले तैयारियों का निरीक्षण किया एवं उनके प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत प्रेसवार्ता कर कही ये बातें।
सिद्धार्थनगर में PM मोदी के कार्यक्रम से पहले CM योगी ने तैयारियों का किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर में PM मोदी के कार्यक्रम से पहले CM योगी ने तैयारियों का किया निरीक्षण Priyanka Sahu -RE

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को जनपद सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम से पहले तैयारियों का निरीक्षण किया और इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत प्रेसवार्ता भी की।

प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से होगा इसका उद्घाटन :

प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा- PM स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज की शृंखला जोड़ी जा रही है। पहले पूर्वी यूपी में एक मात्र BRD मेडिकल कॉलेज था। आज गोरखपुर में AIIMS बनकर लगभग तैयार है। अगले एक-डेढ़ महीने में प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से इसका उद्घाटन भी होगा। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने प्रदेश के 07 मेडिकल कॉलेज को मान्यता दे दी है, जिसमें हर मेडिकल कॉलेज में 100 एडमिशन होंगे, इसमें सिद्धार्थनगर का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। 02 वर्ष पहले मैंने जनपद सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जनपद को मेडकल कॉलेज प्राप्त हुआ है।

PM मोदी 7 नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे :

CM योगी ने बताया कि, ''जनपद सिद्धार्थनगर का मेडिकल कॉलेज अपने पहले सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है, यहां पर कक्षाएं प्रारंभ होंगी। इस मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अनुकम्पा व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 25 अक्टूबर को जनपद सिद्धार्थनगर से 07 नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। जिनमें सिद्धार्थनगर के साथ ही एटा, हरदोई, गाजीपुर, मीरजापुर, देवरिया और प्रतापगढ़ शामिल हैं।''

मेडिकल कॉलेज का होगा नामकरण :

इस दौरान CM योगी ने आगे यह भी कहा कि, ''जनपद सिद्धार्थनगर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां के मेडिकल कॉलेज का नामकरण “माधव बाबू जी” के नाम पर किया है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com