योगी की बोर्ड परीक्षाओं में के टॉप-10 मेधावी छात्रों से मुलाकात
योगी की बोर्ड परीक्षाओं में के टॉप-10 मेधावी छात्रों से मुलाकात Social Media

UP : CM योगी ने बोर्ड परीक्षाओं में लखनऊ के टॉप-10 मेधावी छात्रों से की मुलाकात

CM योगी ने बोर्ड परीक्षाओं में लखनऊ के टॉप-10 मेधावी छात्रों से मुलाकात की और कहा- हर शिक्षण संस्थान को मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जैसी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को बोर्ड परीक्षाओं में लखनऊ के टॉप-10 मेधावी छात्रों से मुलाकात की।

लाभकारी योजनाओं से छात्र-छात्राओं को अवश्य अवगत कराएं :

इस दौरान CM योगी ने बोर्ड परीक्षाओं में लखनऊ के टॉप-10 मेधावी छात्रों से मुलाकात करते हुए कहा- जीवन में नियम और संयम रहेगा, तभी व्यक्ति स्वस्थ रहेगा। प्रत्येक व्यक्ति नियमित रूप से योग क्रियाओं का अभ्यास करे। योग शरीर व मस्तिष्क दोनों को स्वस्थ रखेगा। हर शिक्षण संस्थान को मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जैसी योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही संस्थानों का दायित्व बनता है कि ऐसी लाभकारी योजनाओं से छात्र-छात्राओं को अवश्य अवगत कराएं।

सफल वह होता है जो छोटी-छोटी गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ता जाता है। विफल वही होता है जो जानने के बाद भी गलतियों की तरफ ध्यान नहीं देता है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

बच्चे नियमित रूप से लाइब्रेरी जाएं व अखबार अवश्य पढ़ें :

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मेधावी छात्रों से मुलाकात करते समय बच्‍चों को नियमित रूप से लाइब्रेरी जाने अखबार अवश्य पढ़ने की सलाह देते हुए अपने संबोधन में यह भी कहा- बच्चे नियमित रूप से लाइब्रेरी जाएं व अखबार अवश्य पढ़ें। अखबार के सम्पादकीय पृष्ठ पर देश-दुनिया से संबंधित बहुत सारी जानकारी होती है। समसामयिक घटनाओं व ज्वलंत मुद्दों पर देश के प्रतिष्ठित चिंतकों, लेखकों, विद्वानों व राजनेताओं के आलेख बहुत उपयोगी होते हैं।परिश्रम का कोई विकल्प नहीं। जितना परिश्रम करेंगे, परिणाम उतना ही अच्छा आएगा। परिश्रम सकारात्मक व सार्थक दिशा में होना चाहिए।

बता दें कि, CM योगी ने 5 कालीदास मार्ग स्थित CM आवास पर उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों से मुलाकात की है। तेा वहीं, CM योगी ने मंगलवार को मुरादाबाद में जिले के टॉप 10 मेधावी छात्र/छात्राओं से भेंटवार्ता की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co