UP में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देख CM योगी ने किया यह बड़ा बदलाव

उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने आज लखनऊ के लोक भवन में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक में बाजारों व दुकानों को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है।
UP में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देख CM योगी ने किया यह बड़ा बदलाव
UP में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देख CM योगी ने किया यह बड़ा बदलावTwitter

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज मंगलवार को लखनऊ के लोक भवन में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री जी ने कोविड-19 की रोकथाम हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बाजारों व दुकानों को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति :

इस दौरान CM योगी ने कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू में कुछ और राहत देते हुए बाजारों व दुकानों को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी और कहा- रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी किया जाए, 11 बजे तक सभी दुकानें/बाजार बंद हो जाएं। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है।

विगत दिवस प्रदेश ने दो नए रिकॉर्ड बनाए :

बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि, केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 45 फीसदी प्रदेशवासियों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। विगत दिवस प्रदेश ने दो नए रिकॉर्ड बनाए हैं। बीते 24 घंटे में 33,42,360 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की संख्या 08 करोड़ 08 लाख से अधिक हो गई है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

आज प्रदेश के 28 जनपदों में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। औसतन प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

सैम्पल टेस्टिंग के बारे में भी दी यह जानकारी :

  • मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि, बीते 24 घंटे में हुई 01 लाख 82 हजार 624 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

  • मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि, अब तक 07 करोड़ 38 लाख 21 हजार 487 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

  • इसी अवधि में 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 389 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com