CM योगी ने सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने कहा, प्रथम 100 दिनों का लक्ष्य प्रत्येक दशा में 30 जून तक पूर्ण करा लिया जाए। 5 जुलाई को वर्तमान UP सरकार दूसरे कार्यकाल के प्रथम 100 दिन पूरे कर रही है।
CM योगी ने सरकार के 100 दिन पूर्व होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक की
CM योगी ने सरकार के 100 दिन पूर्व होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक कीSocial Media

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के संदर्भ में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "प्रथम 100 दिनों का लक्ष्य प्रत्येक दशा में 30 जून तक पूर्ण करा लिया जाए। मुख्य सचिव स्तर से विभागीय समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। आगामी 05 जुलाई को वर्तमान UP सरकार दूसरे कार्यकाल के प्रथम 100 दिन पूरे कर रही है। इस विशेष अवसर पर 04 जुलाई को राज्य स्तर पर प्रेसवार्ता आयोजित की जाएगी। सभी मंत्रीगण/जनप्रतिनिधि जनता के बीच होंगे। हमें कार्यों की प्रगति से जनता को अवगत कराना होगा।"

CM योगी ने बताया कि, ''प्रथम 100 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर विभागीय मंत्रियों द्वारा अपनी उपलब्धियों का विवरण जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। 100 दिन की प्रगति रिपोर्ट के साथ-साथ आगामी 06 माह के लक्ष्य के बारे में भी जानकारी दें। मंडलों के प्रभारी मंत्रीगण अपने प्रभार के मंडलों में जनता के बीच जाएं।''

रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री जी की नीतियों में अभूतपूर्व विश्वास जताया है। हमें इस विश्वास और उनके भरोसे पर खरा उतरना होगा। सभी विभाग इन दोनों जनपदों से संबंधित विकास परियोजनाओं की समीक्षा करें, कोई प्रस्ताव लंबित न रहे। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी इन क्षेत्रों में संचालित/लंबित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बैठक में सीएम योगी द्वारा कही गई बातें :

  • आजमगढ़ का हरिहरपुर संगीत साधकों की पुरातन स्थली है। संगीत जगत के प्रतिष्ठित लोगों से परामर्श कर उनकी मंशानुरूप यहां कला-संगीत साधकों के हित में आवश्यक प्रस्ताव तैयार किया जाए। बिलासपुर (रामपुर) चीनी मिल का सुदृढ़ीकरण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।

  • डग्गामार बसों को एक व्यवस्था से जोड़ने पर विचार किया जाए। इनके लिए रूट का निर्धारण किया जा सकता है। इससे सुदूर क्षेत्रों तक परिवहन की सुविधा सुलभ हो सकेगी। इस संबंध में सभी आयामों पर विचार करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाए।

  • परिवहन विभाग नवाचारों के माध्यम से अपने साधनों से आय के नए स्रोत उत्पन्न कर सकता है। परिवहन विभाग की भूमि हर जगह प्राइम लोकेशन पर है। यहां होटल, रेस्तरां का संचालन किया जा सकता है। बस स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com