अयोध्या में भूमि पूजन अनुष्ठान शुरू-तैयारियों का CM योगी ने लिया जायजा

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के गर्भ ग्रह में 3 दिवसीय अनुष्ठान आज से शुरू हो गया, इस दौरान आज से शुरू हुई पूजा में CM योगी ने हिस्सा लिया व 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों का जायजा लिया।
अयोध्या में भूमि पूजन अनुष्ठान शुरू-तैयारियों का CM योगी ने लिया जायजा
अयोध्या में भूमि पूजन अनुष्ठान शुरू-तैयारियों का CM योगी ने लिया जायजाSocial Media

अयोध्या: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की शुभ घड़ी आ गई है, वहीं 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन से पहले आज 3 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

श्री राम जन्मभूमि के गर्भ ग्रह में 3 दिवसीय अनुष्ठान शुरू :

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि के गर्भ ग्रह में राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम का अनुष्ठान आज से शुरू हो गया है, भूमि पूजन वाली जगह पर भगवान श्री गणेश का पूजन किया जा रहा है। अयोध्या में गणेश जी की पूजा के साथ आज से अनुष्ठान शुरू हो गया, जो 3 दिन तक चलेगा। गणेश जी की पूजा के बाद माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली और भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली की पूजा की गई और ये पूजा अयोध्या और बनारस के 21 पंडित करा रहे हैं।

आज की पूजा में CM योगी ने लिया हिस्सा :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुरू हुई पूजा में हिस्सा लिया, साथ ही अफसरों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। सीएम योगी ने पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों का जायजा लेते हुए इस संबंध में अधिकारियों से भी बातें कीं और उन्हें निर्देश दिए। बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी कल ही अयोध्या दौरे पर आने वाले थे, लेकिन राज्य की कैबिनेट मंत्री कमल रानी के निधन के कारण उनका दौरा टाल दिया था।

श्रद्धालुजनों से की अपील :

हालांकि आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे से पहले ट्वीट करके सभी श्रद्धालुजनों से घर में दीप जलाने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा- अवधपुरी प्रभु आवत जानी। भई सकल सोभा कै खानी।। कई शताब्दियों की प्रतीक्षा अब पूर्ण हो रही है, व्रत फलित हो रहे हैं, संकल्प सिद्ध हो रहा है। सभी श्रद्धालुजन घर पर दीप जलाएं। श्रीरामचरितमानस का पाठ करें। प्रभु श्री राम का आशीष सभी जनों को प्राप्त होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com