UP के CM योगी ने हाथरस पीड़िता के परिजन से बात कर दिलाए ये बड़े भरोसेे

उत्तर प्रदेश CM योगी ने हाथरस पीड़िता के परिवार से बात की। इस दौरान पीड़िता के पिता ने CM से ये मांग की है। तो वहीं, योगी सरकार ने 25 लाख के मुआवजे, घर और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया।
UP के CM योगी ने हाथरस पीड़िता के परिजन से बातकर दिलाए ये बड़े भरोसेे
UP के CM योगी ने हाथरस पीड़िता के परिजन से बातकर दिलाए ये बड़े भरोसेेTwitter

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप और पीड़िता की हत्या के मामले में देश भर में इस जघन्य कांड को लेकर सोशल मीडिया पर नेताओं व आम लोगों का जबरदस्‍त गुस्सा फूटा हुआ है। इसी बीच हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर आज शाम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के पीड़ित परिवार से बात की।

पीड़िता के पिता ने CM से की ये मांग :

इससे पहले UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाथरस के पीड़ित परिवार से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, इस दौरान मृतका के पिता जी ने मुख्यमंत्री जी से आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने बच्ची के पिता से बात करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया और प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए।

योगी सरकार का 25 लाख मुआवजे का ऐलान :

इसी बीच ये खबर भी आ रही है कि, योगी सरकार ने हाथरस पीड़िता के परिवार के लिए मुआवजा की 10 लाख की राशि बढ़ाकर 25 लाख कर दी है। 25 लाख के मुआवजे के अलावा घर ओर सरकार नौकरी देने का भी ऐलान किया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी दी जाएगी एवं सूडा योजना के अंतर्गत हाथरस शहर में एक घर का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदम की सुनवाई अनुमति दे दी है और मामले की जांच के लिए एसआईटी की 3 सदस्यी कमेटी का गठन कर दिया है।

हाथरस घटना पर जांच हेतु 3 सदस्यीय SIT गठित :

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी द्वारा हाथरस की घटना पर जांच हेतु तीन सदस्यीय SIT गठित की गई है जिसमें अध्यक्ष सचिव गृह श्री भगवान स्वरूप एवं श्री चंद्रप्रकाश, पुलिस उपमहानिरीक्षक व श्रीमती पूनम, सेनानायक पीएसी आगरा सदस्य होंगे। SIT अपनी रिपोर्ट 7 दिन में प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हाथरस की घटना के लिए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और प्रभावी पैरवी करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com