CM योगी ने दी मेट्रो की बड़ी सौगात
CM योगी ने दी मेट्रो की बड़ी सौगातSyed Dabeer Hussain - RE

CM योगी ने दी मेट्रो की बड़ी सौगात और कहा- कानपुर अब मेट्रो सिटी हो गया है

उत्‍तर प्रदेश के मुुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज कानपुर मेट्रो रेल की बड़ी सौगात दी है, उन्‍होंने यहां IIT कानपुर-मोतीझील में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की शुरुआत की।

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के मुुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज बुधवार को कानपुर को बड़ी सौगात दी है। उन्‍होंने यहां कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन (IIT कानपुर-मोतीझील) में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की शुरुआत की।

कानपुर अब मेट्रो सिटी हो गया है :

इस अवसर पर CM योगी ने कहा- प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक महानगर एवं मां गंगा के तट पर स्थित कानपुर में मेट्रो ट्रायल के कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मैं हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। आज कानपुर में मेट्रो ट्रायल रन अपने निर्धारित समय से पहले प्रारंभ हो रहा है। कानपुर अब मेट्रो सिटी हो गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से एक बेहतरीन सुविधा कानपुर-वासियों को बहुत शीघ्र प्राप्त होने वाली है।

इस अत्याधुनिक मेट्रो का IIT कानपुर से मोतीझील तक, लगभग 09 किलोमीटर का रन होगा। इससे कानपुरवासियों को ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा प्राप्त होने के साथ यहां के प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी। 15 नवंबर 2019 को कानपुर मेट्रो के कार्य का शुभारंभ हुआ था। विगत 19 महीनों से कोरोना की चुनौती के बावजूद UP मेट्रो ने यह उपलब्धि हासिल की है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

CM योगी ने आगे यह भी बताया कि, ''मेट्रो परियोजना केंद्र और UP सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालित है, जो UP मेट्रो के नाम से कार्य कर रही है। हमारा प्रयास होगा कि, आगामी 4-6 सप्ताह में PM श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से मेट्रो की सुविधा कानपुरवासियों को दे सकें।''

  • कानपुर को मेट्रो की सौगात बहुत पहले ही मिल जानी चाहिए थी, लेकिन अपनी नकारात्मक और भ्रष्ट रवैया के कारण पिछली सरकारों के चलते ऐसा नहीं हो सका।

  • उत्तर प्रदेश अपने 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य होगा। अब तक हमारे पास उत्तर प्रदेश में मेट्रो की ये सुविधा 2017 तक एक भी सिटी में नहीं थी।

  • 2017 के बाद लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा इन सभी चार शहरों में मेट्रो की सुविधा के साथ ही कानपुर भी अगले एक-दो महीने में मेट्रो की सुविधा से जुड़ जायेगा। ये अपने आप में एक उपलब्धि है।

  • ट्रायल रन का मतलब अगले 4-6 सप्ताह के भीतर जैसे ही मेट्रो रेल को कानपुर के अंदर भारत सरकार से अनुमति प्राप्त होगी, ये जनता के आवागमन के लिए मेट्रो की सुविधा कानपुर वासियों के लिए उपलब्ध हो जायेगी।

  • पिछली सरकारें थोड़ा भी प्रयास करतीं तो इसका लाभ बहुत पहले कानपुर वासियों को मिल जाता, लेकिन अपनी नकारात्मक और भ्रष्ट रवैये के कारण पिछली सरकारें इसको प्राप्त करने में विफल रहीं।

  • ट्रायल रन का मतलब अगले 4-6 सप्ताह के भीतर जैसे ही मेट्रो रेल को कानपुर के अंदर भारत सरकार से अनुमति के बाद मेट्रो सुविधा कानपुर वालों को मिलना शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश अपने 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com