CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजा
CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजाPriyanka Sahu -RE

PM कल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का करेंगे शुभारंभ- CM योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

उत्‍तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करेंगे, जिसके चलते आज CM योगी ने तैयारियों का जायजा लिया।

उत्तर प्रदेश, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 नवंबर को मध्‍यप्रदेश के भोपाल में हैं। इसके दूसरे दिन यानी कल 16 नवंबर को वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) UP के जनपद सुल्तानपुर दौरे पर रहेंगे। यहां वे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करेंगे, जिसके चलते आज राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सुल्तानपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

CM योगी ने तैयारियों का लिया जायज़ा :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शुभारंभ के मद्देनज़र आज सोमवार को फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर में कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे एवं इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि, ''341 किमी. का ये लंबा एक्सप्रेसवे 36 महीनों में बनकर तैयार हुआ है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ को पूर्वी क्षेत्र से जोड़ने के लिए इस एक्सप्रेसवे की एक बड़ी भूमिका होगी। कल 1 बजे के बाद ये कार्यक्रम शुरू होगा।''

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री जी ने पुन: दूसरी बार सुल्तानपुर में तैयारियों की समीक्षा की। इससे पहले वो 12 तारीख को समीक्षा की थी। कल सुल्तानपुर में बड़ी जनसभा आयोजित की गई है और इस जनसभा के बाद 45 मिनट एयर शो आयोजित किया गया है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह

एक्सप्रेसवे पूर्वी UP के अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में जानी जाएगी :

बता दें कि, इससे पहले यानी 12 नवंबर को भी उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की थी और इस दौरान उनके आगमन को लेकर दृष्टिगत प्रेसवार्ता कर बताया था- एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में जानी जाएगी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण 16 नवंबर को पीएम मोदी के द्वारा होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास पीएम द्वारा जुलाई 2018 में हुआ था अब ये अवसर आया है जब इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों को 19 महीने कोरोना महामारी के बावजूद पूरा करने में मदद मिली है। जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों द्वारा हुआ था। आगामी 16 नवंबर को अब इसका लोकार्पण भी प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से होने जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com