विधानसभा चुनाव में काले धन का प्रयोग रोकने के व्यापक प्रबन्ध: तोमर
विधानसभा चुनाव में काले धन का प्रयोग रोकने के व्यापक प्रबन्ध: तोमरSocial Media

विधानसभा चुनाव में काले धन का प्रयोग रोकने के व्यापक प्रबन्ध : तोमर

उत्तराखण्ड में आसन्न विधानसभा चुनावों के दौरान काले धन का प्रयोग रोकने के लिये निर्वाचन आयोग के शासनादेश के अंतर्गत, आयकर विभाग के अन्वेषण निदेशालय ने व्यापक प्रबंध किए हैं।

देहरादून। उत्तराखण्ड में आसन्न विधानसभा चुनावों के दौरान काले धन का प्रयोग रोकने के लिये निर्वाचन आयोग के शासनादेश के अंतर्गत, आयकर विभाग के अन्वेषण निदेशालय ने व्यापक प्रबंध किए हैं। यह जानकारी गुरूवार को आयकर विभाग की राज्य नोडल अधिकारी अपर आयकर निदेशक (अन्वेषण) मयंक प्रभा तोमर ने दी।

वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना अथवा शिकायत के लिए देहरादून में टोल फ्री नंबर 18001804154 और 18001804227 शुरू किए गए हैं। साथ ही, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे काम करता है।

उन्होंने बताया कि इस नंबर पर चुनाव प्रक्रिया को अनावश्यक रूप से प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले संदिग्ध नकदी सामान में संबंधित विशिष्ट जानकारी प्रस्तुत करने के लिए आम जनता को प्रोत्साहित किया जाता है। कॉल से प्राप्त जानकारी को गोपनीय रखा जायेगा।

अपर आयकर निदेशक ने बताया कि हर जिले विशेष से संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई के लिए प्रत्येक जिले में अधिकारियों और निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। सूचना की प्रमाणिकता के आधार पर और जांच के पश्चात उचित मामलों में कानून के अनुसार जब्त करने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। इस विशिष्ट उद्देश्य के लिए लगभग 50 अधिकारियों और तैनाती की गई है। ये टीम जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के जिला नियंत्रण कक्ष के साथ ही जिला स्तर पर अन्य एजेंसियों के नजदीकी समन्वय के साथ कार्रवाई करेंगी। चुनावी प्रक्रिया के दौरान बेहिसाव नकदी सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों स्थानों और गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

श्रीमती तोमर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के सभी हवाई अड्डों के साथ-साथ अन्य राज्यों से आने वाली व्यवसायिक उड़ानों वाले हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट्स (एआईयू) कार्य कर रही हैं। ये इकाइयाँ हवाई मार्ग से नकदी की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। इसी प्रकार रेलवे प्राधिकारियों के समन्वय से रेलवे के माध्यम से नकदी आदि की आवाजाही पर भी नजर रखी जा रही है। बैंक खातों में एक निश्चित सीमा में अधिक नकदी की निकासी से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है। साथ ही, लेनदेन की पहचान कर उस पर उचित कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com