दिल्ली कोरोना केस पर बोले केजरीवाल- घबराने की बात नहीं, नियंत्रण में स्थिति

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कोरोना के मामले क्यों बढ़ रहे हैं, साथ ही सभी अस्पताल में सहयोग देने वालों को शुक्रिया किया।
दिल्ली कोरोना केस पर बोले केजरीवाल- घबराने की बात नहीं, नियंत्रण में स्थिति
दिल्ली कोरोना केस पर बोले केजरीवाल- घबराने की बात नहीं, नियंत्रण में स्थितिSocial Media

दिल्ली, भारत। राजधानी दिल्ली में इन दिनों कोरोना वायरस की केस में इजाफा हो रहा है, कोविड-19 की स्थिति को लेकर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की।

कोरोना स्थिति को लेकर CM केजरीवाल का कहना :

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले दिनों मैंने कई एक्सपर्ट से बात की, कुछ कहते हैं कि यह सेकंड वेव है, कुछ कहते हैं नहीं हैं, लेकिन मैं आपको एक ही चीज कहना चाहता हूं कि घबराने की कोई बात नहीं है स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। मैं पिछले 4 से 5 महीने में जब से कोरोना फैला है तब से समय-समय पर आपके सामने आकर सारी स्थिति बताता हूं।''

  • जून में हमने ही कहा था की स्थिति खराब हो रही है और 31 जुलाई तक 5.50 लाख मामले हो सकते हैं, लेकिन आज में आपको बता रहा हूं कि घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

  • कोरोना की वजह से मौत नहीं होनी चाहिए, कुल 2914 मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई। हालांकि, इतनी मौत भी नहीं होनी चाहिए, लेकिन दुनिया के हिसाब से यह बहुत कम है।

  • परसों 2737 मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई। जून के महीने के हिसाब से देखें, तो 27 जून को 2900 मामले सामने आए थे और उस दिन 66 मौत हुई थी, लेकिन आज उतने ही मामलों के सामने आने पर 10 से 20 मौत हो रही हैं।

अस्पताल में सहयोग देने वालों का CM ने किया शुक्रिया :

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे ये भी कहा कि, ''दिल्ली में इस समय अगर 100 लोग बीमार हो रहे हैं तो केवल एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है। राष्ट्रीय औसत से यह कम है, हमने एक एक अस्पताल का ऑडिट किया और देखा कि अगर अस्पतालों में मौत हो रही है तो क्यों हो रही है? और कमियों को ठीक किया। सभी अस्पताल जिन्होंने सहयोग किया उनको शुक्रिया... आज इसी वजह से मौत कम हो रही हैं, लोग बीमार हो रहे हैं, लेकिन ठीक भी हो रहे हैं। दिल्ली में 87 फ़ीसदी लोग ठीक हो चुके हैं।''

CM केजरीवाल ने बताया क्‍यों बढ़ रहे मामले :

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान ये भी बताया कि, ''दिल्ली में कोरोना के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? इसका सीधा सा जवाब यह है कि हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है। अभी तक पिछले दिनों हम 18 से 20,000 टेस्ट कर रहे थे, लेकिन अब करीब 40,000 टेस्ट कर रहे हैं। इसे आप कोरोना पर हमले के तौर पर देख सकते हैं, अगर आज मैं टेस्ट कम कर दूं तो मामले भी कम हो जाएंगे, जो बीमार मिले उसको अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना मेरा काम है।''

आगे उन्‍होंने ये भी कहा कि, ''दिल्ली के अस्पतालों में करीब 5000 बेड पर मरीज हैं, जिनमें से 1600 से 1700 मरीज देश के दूसरे राज्यों के हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे देश के लोग दिल्ली में इलाज कराने आ रहे हैं। हम दिल्ली के लोगों को पूरे देश के लोगों की सेवा करने का मौका मिल रहा है। बेड की चिंता ना करें और अगर किसी तरह की कोई कमी हुई थी तो भी हम बेड की संख्या बढ़ाने के लिए अगले 2 से 3 दिन में मीटिंग करेंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com