योगी के राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारम्भ

उत्‍तर प्रदेश में तय समय पर कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारम्भ होते ही 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। तो वहीं, CM योगी ने वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया।
योगी के राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारम्भ
योगी के राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण का शुभारम्भPriyanka Sahu -RE

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण की आज 1 मई से शुरूआत हो गई है। अब इस राज्‍य के 18 से अधिक आयु वर्ग के लोग कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण शुभारम्भ किया है।

CM योगी ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा :

तो वहीं, कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवंतीबाई वैक्सीनेशन सेंटर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए आज से शुरू हुए वैक्सीनेशन का जायज़ा भी लिया।

हमें 18+ के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो गई :

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया- हमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध हो गई है, हमने सीधे कंपनियों से वैक्सीन खरीदी है। प्रदेश में हम 5 करोड़ वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर भी प्रारंभ कर चुके हैं।

हमने प्रदेश में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया है। पहले चरण में हमने उन 7 जनपदों को लिया है, जिनमें पॉजिटिविटी रेट और सक्रिय मामले सर्वाधिक हैं। इन 7 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए अलग से 85 केंद्र बनाए हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बता दें कि, भारत को कोरोना मुक्त करने के लिए देश में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद बारी-बारी से लोगों को आयु वर्ग के हिसाब से वैक्सीन की डोज देना शुरू किया जा रहा है। सबसे पहले हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 साल से ऊपर के लोगों और फिर 45 साल के लोगों को वैक्सीन की डोज लगने के बाद अब 1 मई से 18 साल अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगना शुरू हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com