लॉकडाउन में भी तत्पर है प्रशासन, इस बात का सबूत देती सीआरपीएफ

जरूरतमंदों के लिए तत्पर है प्रशासन, इसी बात का परिचय देते हुए सीआरपीएफ बल ने लाॅकडाउन में जम्मू के रहने वाले एक शख़्स को स्ट्रोक के चलते एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया।
लॉकडाउन में भी तत्पर है प्रशासन, इस बात का सबूत देती सीआरपीएफ
लॉकडाउन में भी तत्पर है प्रशासन, इस बात का सबूत देती सीआरपीएफKratik Sahu_RE

राजएक्सप्रेस। कोरोना के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है, ऐसे में अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है तो प्रशासन हर तरह से मदद करेगा। इसी बात का परिचय देते हुए सीआरपीएफ ने लाॅकडाउन के दौरान जम्मू के राजौरी जिले के पंजग्रेन गांव में रहने वाले वजीर हुसैन को स्ट्रोक के चलते एयरलिफ्ट कर जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

सीआरपीएफ ने वजीर के बेटे आरिफ की भी मदद की। वह मुंबई से अपने पिता से मिलने के लिए साइकिल से ही निकल पड़ा था। इसी बीच किसी ने सीआरपीएफ के कश्मीर स्थित ‘मददगार' हेल्पलाइन को जानकारी दी। इसके बाद आरिफ को भी जम्मू लाने के लिए व्यवस्था की गई।

सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक, जुल्फिकार हसन ने बताया,

"हेल्पलाइन मददगार को आरिफ के बारे जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई। आरिफ को भी फोन किया और पांच राज्यों में फैले सीआरपीएफ नेटवर्क के जरिए उसके लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था की गई। गुजरात के वडोदरा में रविवार को आरिफ को खाने के पैकेट, 2 हजार रुपए, सैनिटाइजर, मास्क और गुजरात पुलिस की मदद से आवश्यक सामान दिया गया था।’’

आरिफ को लॉकडाउन के कारण सीआरपीएफ बेस कैंप में रहने को कहा था और उसे आश्वासन भी दिया कि उसके पिता का पूरी तरह ध्यान रखा जाएगा। हालांकि जब आरिफ नहीं माना तो उसके जम्मू जे जाने की व्यवस्था कि गई। ट्रक आज दोपहर बाद तक राजस्थान के जोधपुर के पास आरिफ को छोड़ेगा। इसके बाद सीआरपीएफ आरिफ की आगे की यात्रा की व्यवस्था करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co