वर्दी की हनक में किसान की सब्जियां को वाहन से रौंदा-दरोगा सस्पेंड
वर्दी की हनक में किसान की सब्जियां को वाहन से रौंदा-दरोगा सस्पेंडSocial Media

UP:वर्दी की हनक में किसान की सब्जियों को वाहन से रौंदा-दरोगा सस्पेंड

UP के CM योगी ने सोशल मीडिया पर प्रयागराज के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दारोगा सुमित आनंद को सस्पेंड करने और सब्जी विक्रेताओं के नुकसान की भरपाई दारोगा की तन्ख्वाह से किए जाने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर प्रयागराज के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दारोगा सुमित आनंद को सस्पेंड करने और सब्जी विक्रेताओं के नुकसान की भरपाई दारोगा की तन्ख्वाह से किए जाने के निर्देश दिए हैं।

क्‍या था मामला :

दरअसल, यूपी के प्रयागराज में घूरपुर इलाके में दारोगा सुमित आनंद ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को गाड़ी से रौंद दिया था और फिर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए तत्काल आरोपी दारोगा को निलंबित करने के आदेश दिया और सब्जी विक्रेताओं के नुकसान की भरपाई दारोगा की तन्ख्वाह से कराने के निर्देश दिये।

बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी ने इससे पहले भी वायरल वीडियो पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हाल ही में उन्होंने लखनऊ के मोहनलालगंज के एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गरीब किसान रामसेवक को खाद्यान्न के साथ साथ दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी थी।

एसएसपी का कहना :

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मीडिया को बताया कि, इस घटना की मौके पर जांच कराई गई, जिसमें दरोगा सुमित आनंद की लापरवाही की बात सामने आई। यह मंडी बुधवार और शुक्रवार को लगनी थी, इसलिए बृहस्पतिवार को जब यह मंडी लगी तो दरोगा ने सब्जी विक्रेताओं को वहां से हटाने के लिए गलत तरीका अपनाया।

आगे उन्होंने ये भी बताया कि, “जब हमें सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी सूचना मिली तो दरोगा के निलंबन की कार्रवाई की गई। जिन किसानों को नुकसान हुआ है, हमारे क्षेत्राधिकारी ने उनसे बात करके नुकसान का आंकलन किया और दरोगा के वेतन से इसकी भरपाई के लिए पत्र लिखा जा रहा है। अभी तक 11 किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है और बाकी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।”

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com