बॉयलर फैक्ट्री में विस्फोट से 13 की मौत
बॉयलर फैक्ट्री में विस्फोट से 13 की मौतSocial Media

हापुड़ की फैक्ट्री में हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 13, आरोपियों के खिलाफ FIR

News Update: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) के धौलाना (Dhaulana) में औद्योगिक क्षेत्र में एक बॉयलर फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था, इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई।

News Update: बीते दिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) के धौलाना (Dhaulana) में औद्योगिक क्षेत्र में एक बॉयलर फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था, इस हादसे में अभी तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें, विस्फोट के बाद का मंजर रूह कंपा देने वाला था। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के शव उड़कर फैक्ट्री परिसर से बाहर जाकर गिरे।

लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन:

बता दें कि, किसान मजदूर संगठन ने हापुड़ की इस फैक्ट्री में हुए विस्फोट से 13 लोगों की मौत होने पर विरोध प्रदर्शन किया। किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव ब्रह्म सिंह राणा ने बताया, "सरकार प्रभावित परिवारों को 1 करोड़ रु. दें और अवैध रूप से चल रही सभी फैक्ट्रियों को सील करें।"

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज:

वहीं, हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि धौलाना की संबंधित इंडस्ट्रीज को इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस मिला हुआ था। ऐसे में विस्फोटक सामान कैसे बन रहा था, इसकी जांच की जाएगी और उसी अनुरूप कार्रवाई होगी। हापुड़ फैक्ट्री में हुए विस्फोट से 13 लोगों की मौत होने पर धौलाना थाने में आईपीसी की धारा 286, 287, 304, 308, 337 और 338 के तहत FIR दर्ज की गई है। FIR में कहा गया है कि, फैक्ट्री में पटाखों का निर्माण किया जाता था।

जानकारी के लिए बता दें कि, हापुड़ जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर धौलाना क्षेत्र में यूपीआईडी की इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई थी। फैक्टरी में तेज विस्फोट के साथ चारों ओर आग फैल गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्टरी में काम करने वाले करीब दो दर्जन मजदूर फंस गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीम गठित की हैं। दर्ज हुई इस एफआईआर में कहा गया है कि, फैक्ट्री में पटाखों का निर्माण किया जाता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co