दिल्‍ली CM केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों की बताई वजह व किया ये आग्रह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना केस की वजह बताई, साथ ही पड़ोसी राज्यों पर सवाल उठाते हुए ये बात कही है...
दिल्‍ली CM केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों की बताई वजह व किया ये आग्रह
दिल्‍ली CM केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों की बताई वजह व किया ये आग्रहTwitter

दिल्ली, भारत। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तकरीबन एक महीने से कोरोना वायरस संक्रमण की लहर काफी तेज है, जिसके कारण यहां रिकॉर्ड तोड़ मामलों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच आज दीवाली से एक दिन पहले डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना केस के बारे में बात की।

कोरोना संक्रमण के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण प्रदूषण :

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह बताते हुए कहा कि, ''राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की एक बड़ी वजह प्रदूषण है। दिल्ली में इस वक्त कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं, अगले सात से दस दिन में कोरोना नियंत्रण में आ जाएगा। अगर प्रदूषण थम जाए तो कोरोना भी काफी हद तक नियंत्रित होगा। हम संक्रमण रोकने के लिए हर कदम उठा रहे हैं।''

पड़ोसी राज्यों पर उठाए सवाल :

इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों पर सवाल उठाते हुए ये भी कहा- पराली जलने की वजह से पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण फैल रहा है। पराली जलाने की वजह से पूरे 1 महीने तक पूरा उत्तर भारत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में धुआं ही धुआं होता है। पिछले 10-12 साल से हर साल अक्टूबर और नवंबर में पराली जलने की वजह से पूरा उत्तर भारत परेशान रहता है।

CM केजरीवाल ने ये जानकारी भी दी कि, ''अब पराली पर केमिकल छिड़काव के नतीजे आ गए हैं। लगभग 20 दिन बाद दिल्ली के 24 गांवों से रिपोर्ट आई है की जहां पराली पर केमिकल का छिड़काव किया गया था, वहां वह गलकर खाद में बदल गई है। यह परिणाम बेहद उत्साहजनक हैं और अब केंद्र से लेकर राज्य सरकारों तक को फैसला करना है कि पिछले सालों की तरह आगे भी पराली जलती रहेगी या फिर इस केमिकल का छिड़काव किया जाएगा। यह बेहद ही सस्ता केमिकल है। 30 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से यह इस्तेमाल होता है।''

सामूहिक लक्ष्मी पूजन पर बोले केजरीवाल :

इसके बाद CM अरविंद केजरीवाल ने ये कहा- दिवाली के दिन दिल्ली के दो करोड़ लोगों को सामूहिक लक्ष्मी पूजन करना है। वह और उनके सभी मंत्री अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर लक्ष्मी पूजन करेंगे, जिसका प्रसारण सभी प्रमुख टीवी चैनलों पर होगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि, ''दिवाली वाले दिन शाम 7.39 बजे अपनी टीवी खोलकर एक साथ पूजन करें। उन्हें विश्वास है कि इससे एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा जो कोरोना और प्रदूषण जैसी अन्य समस्याओं से लड़ने में मददगार होगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com