दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कोरोना को दी मात- अस्पताल से डिस्चार्ज

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना और डेंगू के चलते मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन आज कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्‍हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।
दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कोरोना को दी मात- अस्पताल से डिस्चार्ज
दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कोरोना को दी मात- अस्पताल से डिस्चार्जSocial Media

दिल्ली, भारत। देश में फैली महामारी की रफ्तार तीव्र है और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख के पार हो गयी है। वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली से राहत की खबर सामने आई है कि, कोरोना और डेंगू से पीड़ित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना की जंग जीत ली है, अब उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

अस्पताल से हुए डिस्चार्ज :

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घातक कोरोना वायरस को मात देते हुए इस महामारी से जंग जीत ली। डिप्टी सीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज मंगलवार शाम को उन्‍हें साकेत के मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। हालांकि, डॉक्टर ने उन्हें अभी 1 सप्ताह यानी 7 दिन तक घर पर ही रहने और आराम करने की सलाह दी है।

कोरोना के बाद डेंगू से भी ग्रसित थे मनीष सिसोदिया :

बता दें कि, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की 14 सितंबर को कोविड​​-19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी और शुरुआत में होम आइसोलेशन में रहने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पता चला था कि, मनीष सिसोदिया कोरोना से संक्रमित होने के बाद डेंगू से भी ग्रसित हो गए थे, जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ने के साथ ही उनकी ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिरती जा रही थी। फिर उन्हें मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई, जिसके बाद अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

वहीं, बीते दिन यानी सोमावर को ही ये जानकारी सामने आई थी कि, मनीष सिसोदिया की तबीयत में सुधार आया था और वो पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे। अगर तबीयत ठीक रहती है तो अगले एक या दो दिन में वो अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो सकते हैं।

मनीष सिसोदिया जब कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, इस बारे में उन्होंने स्वयं ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था, ''बुखार से ग्रसित होने के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com