दिल्ली: कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री जैन ऑक्सीजन सपोर्ट पर
दिल्ली: कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री जैन ऑक्सीजन सपोर्ट परSocial Media

दिल्ली: कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री जैन ऑक्सीजन सपोर्ट पर

दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, उनके फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ने से सांस लेने में परेशानी के बाद उन्‍हें ऑक्‍सीजन के सपोर्ट पर रखा गया है।

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली में कोरोना वायरस की महामारी बेकाबू हो चली है, यहां तक की इस घातक वायरस की चपेट में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी हैं और उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन बढ़ने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर गया है।

सत्येंद्र जैन को मैक्स अस्पताल में किया शिफ्ट : :

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को साकेत के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहां उनका इलाज प्लाज्मा थेरेपी द्वारा किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि, कोविड-19 से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी है, ऑक्सीजन के स्तर में कमी आने आने पर उन्‍हें ICU में भर्ती में कराया गया और ऑक्‍सीजन के सपोर्ट पर रखा गया है। उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है।

बता दें कि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पिछले दिनों पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं एवं राजीव गांधी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है।

2 बार हुआ कोरोना टेस्ट :

गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले ही सत्येंद्र जैन को तेज बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका अभी तक 2 बार कोरोना टेस्ट हो चुका है, हालांकि जब पहली बार कोरोना टेस्ट हुआ तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन जब सत्येंद्र जैन का दोबारा से कोरोना टेस्ट किया गया तो इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तभी से वे अस्‍पताल में भर्ती है और दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति के कारण अब उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी कामकाज संभाल रहे हैं।

वहीं, सत्येंद्र जैन का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर COVID -19 संक्रमण से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के जल्दी ठीक होने की कामना की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com