कोरोना लाॅकडाउन समाप्ति के साथ अब जल्‍द चलेंगी दिल्‍ली मेट्रो

दिल्‍ली में कोरोना लॉकडाउन 3 के खत्‍म होने व लॉकडाउन 4 के बीच ट्रेनों के बाद अब जल्‍द ही दिल्ली मेट्रो भी दौड़ने वाली हैं, जिसके लिए व्‍यवस्‍थाएं व सफाई अभियान शुरू हो गया है, 20 मई से चलेंगी मेट्रो!
लाॅकडाउन समाप्ति के साथ अब जल्‍द चलेंगी दिल्‍ली मेट्रो
लाॅकडाउन समाप्ति के साथ अब जल्‍द चलेंगी दिल्‍ली मेट्रोPriyanak Sahu -RE

राज एक्सप्रेस। खतरनाक वायरस 'कोविड- 19' के कारण भारत में एहतियातन 3 चरणों तक लॉकडाउन किया जा चुका है एवं लॉकडाउन 3 की मियाद समाप्‍त होते ही कई छूट मिलने के साथ ही लॉकडाउन 4 शुरू हो जाएगा। वहीं, देश में लागू देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण सभी सेवाएं बंद व उद्योग धंधे चौपट पड़े हैं, लेकिन इस बार के लॉकडाउन से कुछ राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है और इस बार राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना लॉकडाउन के बीच अब जल्‍द ही दिल्ली मेट्रो भी दौड़ने वाली हैं।

20 मई से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो ट्रेन :

जी हां! दिल्‍ली में कोरोना लॉकडाउन 3 के खत्‍म होने व लॉकडाउन 4 के बीच ट्रेनों के बाद दिल्ली मेट्रो को फिर से चलाने की तैयारी की कवायद तेज हो चली है। माना जा रहा है कि, 20 मई से मेट्रो को सीमित स्तर पर ही सही, लेकिन चलाया जा सकता है यानी 20 मई से दिल्‍ली मेट्रो ट्रेन शुरू हो सकती है, हालांकि मेट्रो ट्रेन कब से चलेंगी इसपर सरकार ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।

दिल्ली के परिवहन मंत्री का कहना :

दिल्ली के परिवहन मंत्री व अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा आज यह जानकारी जरूर साझा की गई है कि, लॉकडाउन के दौरान मेट्रो के जितने भी हमारे ट्रैक और रूट हैं, उनपर एक-एक ट्रेन चलाकर हमने देखा, ताकि सिस्टम चलता रहे। जो ट्रेनें नहीं चली हैं, उनकी पूरी जांच की जाएगी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो को चलाने का फैसला केंद्र सरकार ही लेगी, हर स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। नोटों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा। अगर किसी स्टेशन पर भीड़ होती है तो एंट्री बंद कर दी जाएगी। प्रमुख स्टेशन को ही खोला जाएगा, ताकि पूरा मैन पावर लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत

स्टेशन पर चल रहा सफाई अभियान :

बता दें कि, लगभग पिछले 50 दिनों से मेट्रो बंद है, जिसके चलते स्टेशन समेत मेट्रो परिसर, मेट्रो आदि में गंदगी फैली हुई है, इसके मद्देनजर स्टेशन पर अब नए सिरे से साफ-सफाई अभियान चल रहा है। दिल्ली में हो रही इन व्यवस्था को देखते हुए ऐसा लगता है कि, जल्‍द ही दिल्‍ली मेट्रो शुरू होने वाली हैं। वहीं, मेट्रो प्रवक्ता का कहना है कि, पिछले दिनों मेट्रो के सभी 264 स्टेशन, 2200 से भी ज्यादा मेट्रो कोच और मेट्रो स्टेशनों से दिल्ली के विभिन्न इलाकों तक सवारी ढोने वाले फीडर सर्विस के बसों को साफ कर सेनेटाइज कर लिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co