Narela Factory Fire
Narela Factory FirePriyanka Sahu -RE

दिल्ली : फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग का तांडव; मची भयंकर तबाही

दिल्ली में आज एक बार फिर आग की लपटों ने तांडव मचाया है, यहां नरेला में सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण दो फैक्ट्रियां आग की चपेट में आ गईं हैं, फिलहाल रेस्क्यू जारी है।

हाइलाइट्स :

  • दिसंबर माह में दिल्‍ली में आग की चौथी घटना

  • दिल्‍ली की एक फैक्ट्री में भयंकर आग

  • फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट

  • नरेला में 2 फैक्ट्रियां आग की चपेट में

  • दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची, रेस्क्यू जारी

राज एक्‍सप्रेस। राजधानी दिल्‍ली में औद्योगिक क्षेत्र को आग ने अपना दुश्‍मन बना लिया है, यहां लगातार आग के कारण बड़े हादसे होने की खबरें सामने आ रही हैं, हाल ही में बाहरी दिल्ली के नरेला में एक फुटवेयर की फैक्ट्री में आग (Narela Factory Fire) ने तांडव मचाया है। आग से मची इस तबाही ने दो फैक्ट्रियां को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा :

दरअसल, यह बड़ा हादसा फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के कारण हुआ है और इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं था। इस घटना पर डीएफएस ने कहा कि, 10 लोगों को बचाया गया और मृतकों में दो वरिष्ठ नागरिक और चार बच्चे शामिल हैं। आग लगने के कारण की जांच चल रही है।

दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची :

नरेला में एक फुटवेयर की फैक्ट्री में लगी आग की लपटों ने दो फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं दमकल विभाग को इस आग की घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत 20 गाड़ियां घटनास्‍थल पहुंची और आग बुझाने में जुटी हैं।

बताते चलें कि, उत्तर-पश्चिम जिले के किराड़ी क्षेत्र में रविवार देर रात 12:30 बजे एक कपड़ा गोदाम में आग लगी थी और दिल्‍ली के नरेला में आग की यह चौथी घटना है। सबसे पहले 8 दिसंबर को दिल्‍ली की अनाज मंडी में भीषण आग ने तांडव मचाया था, इस हादसे में 43 लोगों की मौत भी हो गई थी। वहीं, दिल्ली के मुंडका इलाके में दूसरा अग्निकांड का मामला 14 दिसंबर को हुआ था, यहां 'मुंडका इलाके' में एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com