दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, इसके बाद से लोगों में दहशत फैली हुई हैं, लोग अपने-अपने दफ्तर व घरों से बाहर निकल आए।
हाइलाइट्स :
उत्तरी भारत में भूकंप के झटके महसूस।
भूकंप की तीव्रता 6.3 रिक्टर स्केल मापी।
दिल्ली के अलावा इन जगहों पर भी भूकंप के झटके
भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के जाटलान में था।
दिल्ली-एनसीआर में घरों से बाहर निकले लोग।
राज एक्सप्रेस। हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में आज अर्थात 24 सितंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस (Delhi Earthquake) किए गए, जिससे पूरे शहर के लोग भूकंप की दहशत के कारण बुरी तरह से डरे हुए हैं। हालांकि, जब भूकंप का झटका महसूस हुआ तक सभी अपने ऑफिस व घरों से बाहर निकल आए।