बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनाया ये फंडा

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति लगातार बढ़ती ही जा रही है, सभी शहरों की हालत बेहद खराब है, प्रदूषण का स्तर 700 के पार हो चुका है, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने पुराना फंडा ऑड-ईवन अपनाया है।
Delhi Pollution
Delhi PollutionSocial Media

राज एक्सप्रेस। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) घटने का नाम नहीं ले रहा और प्रदूषण की स्थिति बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। शहर में जहरीली हवा का कहर बढ़ता ही जा रहा है, जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। आज अर्थात 4 नवम्बर को सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का आंकड़ा 708 रिकॉर्ड किया गया और हवा में प्रदूषण की मात्रा 924 तक पहुंच गई है।

वहीं अगर हम दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जगहों की बात करें, तो हालात और भी ज्यादा खतरनाक स्तर पर हैं।

  • वजीरपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 919 है।

  • आनंद विहार में 924 है।

  • नोएडा सेक्टर 62 में 751 है।

  • वसुंधरा में 696 है।

  • पटपड़गंज में 622 है।

  • आईटीआई शाहदरा में यह आंकड़ा 897 है।

  • दिल्ली के चाणक्यपुरी में अमेरिकी दूतावास के पास AQI का आंकड़ा 478 है।

एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू :

प्रदूषण की इस स्थिति के मद्देनजर व प्रदूषण को कुछ हद तक कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने दोबारा ऑड-ईवन (ODD EVEN) फॉर्मूला लागू किया है, जो 4 से 15 नवंबर तक लागू रहेगा।

ऑड-ईवन फॉर्मूला के नियम :

  • हर रोज सुबह 8 से रात 8 बजे तक इसके नियम प्रभावी होंगे।

  • रविवार को ऑड-ईवन से छूट मिलेगी।

  • ऑड-ईवन का पालन ना करने पर 4000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।

  • ऑड-ईवन को सही तरीके से लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की 200 टीमें तैनात।

  • आज सिर्फ ईवन नंबर 2,4,6,8,0 नंबर वाली गाड़ियां दौड़ेंगी।

  • इमरजेंसी वाहनों में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, जेल कैदियों के वाहन और शववाहन को छूट मिलेगी।

नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से Odd Even शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की साँसों के लिए Odd Even का ज़रूर पालन करें। कार शेयर करें। इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

बताते चलें कि, इससे पहले दिल्ली सरकार ने जनवरी 2016 और अप्रैल 2016 में ऑड-ईवन लागू किया था, राजधानी में तीसरी बार ऑड ईवन लागू हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co