दिल्ली बनी 'गैस चैंबर'-खतरनाक स्तर पर पहुंची आबोहवा

दिल्ली में प्रदूषण स्तर के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खट्टर और कैप्टन को इसका जिम्मेदार ठहराया और दिल्ली की आबोहवा को बताया गैस चैंबर...
Pollution
Pollution Priyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। यह तो हम सभी जानते हैं कि, देश में वायु प्रदूषण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) अब खतरनाक स्तर तक पहुंचा गया है, इस बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और पंजाब की सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया, साथ ही इस समस्या को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए भाजपा और कांग्रेस की आलोचना की है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से CM अरविंद केजरीवाल सरकार ने निर्णय लिया है कि, दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवम्बर तक बंद रहेंगे।

दिल्ली बना गैस चैंबर :

CM अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा- ''पड़ोसी राज्यों में पराली के धुएं के कारण दिल्ली गैस चैंबर में बदल गई है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि, हम खुद को इस जहरीली हवा से बचाएं। प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के माध्यम से हमने आज 50 लाख मास्क वितरित करना शुरू कर दिया है, मैं सभी दिल्लीवासियों से आग्रह करता हूं कि जब भी जरूरत हो, उनका उपयोग करें।''

किसान पराली जलाने पर मजबूर :

CM अरविंद केजरीवाल ने अपने एक और ट्वीट पर लिखा- ''खट्टर और कैप्टन सरकारें अपने किसानों को पराली जलाने पर मजबूर कर रहीं हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में भारी प्रदूषण है। कल पंजाब और हरियाणा भवन पर लोगों ने प्रदर्शन कर वहां की सरकारों के प्रति अपना रोष प्रकट किया।''

बता दें कि, दिल्‍ली में दिवाली के बाद से यहां हवा की गुणवत्ता की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। इस बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक (AQLI) ने अपने नए शोध में माना है कि, वायु प्रदूषण के बढ़ने से शहर के नागरिकों का औसत जीवनकाल साढ़े 3 साल कम होगा। आप इस नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पढ़े पूरी खबर-

प्रकृति का अलर्ट-प्रदेश की प्रदूषित हवा कर रही लोगों की आयु कम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co