जम्मू कश्मीर: आज फिर मुठभेड़, गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंजा हेधामा

जम्मू कश्मीर में शोपियां के सुगो हेधामा इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है, यहां मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
जम्मू कश्मीर: आज फिर मठभेड़, गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंजा हेधामा
जम्मू कश्मीर: आज फिर मठभेड़, गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंजा हेधामाSocial Media

जम्मू कश्मीर, भारत। देश में एक तरफ कोरोना वायरस की महामारी का कहर है, जिसके चलते सभी इस महामारी से लड़ रही है, तो वहीं दूसरी और जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ लगातार जारी है। आज बुधवार सुबह फिर से जम्मू-कश्मीर में शोपियां के सुगो हेधामा इलाके में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

दो आतंकवादी हुए ढेर :

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के सुगो हेधामा इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है। और देखा जाएं तो इस हफ्ते शोपियां मुठभेड़ की ये तीसरी घटना है, क्‍योंकि इससे पहले बीते रविवार को 5 और सोमवार को 4 आतंकियों को मार गिराया गया था।

कैसे हुई मुठभेड़ शुरू :

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम, आर्मी की 44 आरआर और सीआरपीएफ ने बुधवार सुबह सुगो हेधामा में सर्च ऑपरेशन शुकी किया। तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी और दोनों ओर से फायरिंग होने लगी और बुधवार तड़के सुगो हेधामा गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंज उठा।

पुलिस के सीनियर अफसरों के मुताबिक, "दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है, फिलहाल दो आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन अभी उसकी लाश नहीं मिली है, एनकाउंटर जारी है।" बता दें कि, जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवादी कुछ न कुछ साजिशें रचने में लगे हैं, हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में बीते दिनों यानी अलग-अलग दिन में पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों ने 9 आतंकी को मार गिराया था और भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com