जम्‍मू कश्‍मीर:श्रीनगर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 3 जादिबल इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया गया है, तो वहीं शोपियां जिले में एक आतंकी को मार गिराया है।
श्रीनगर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन
श्रीनगर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शनSocial Media

जम्‍मू कश्‍मीर, भारत। कोरोना महामारी के काल में आतंकी अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे है, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में रोजाना मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही है और कई आतंकियों का सफाया हो रहा है। आज सुबह ही श्रीनगर के जादिबल इलाके में बड़ी मुठभेड़ हुई है।

मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर :

श्रीनगर के जादिबल इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ के दौरान अब तक तीन आतंकी ढेर हो चुके हैं। बताया गया है कि, भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली कि, कुछ आतंकी इलाके में छुपे हुए है एवं किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में हैं। इसी के चलते आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

फायरिंग अभी भी जारी :

इसी दौरान जब भारतीय सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया तो आतंकी इलाके में छुपकर भारतीय जवानों पर फायरिंग करने लगे, वहीं सुरक्षाबलों भी इन्‍हें करारा जवाब दे रहे हैं और अभी भी इलाके से फायरिंग की आवाज सुनी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि, इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद पूरे श्रीनगर में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है, इलाके में काफी संख्या में फोर्स को लगाया गया है।

शोपियां में 1 आतंकी ढेर :

वहीं, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से भी खबर सामने आई है कि, यहां शोपियां जिले में सेना के लकीरपुर इलाके में सेना के जवानों ने एक दहशतगर्द को ढेर किया है, जिसके पास से एके-47 राइफल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

जानकारी के बतातें चले, इन दिनों जम्‍मू कश्‍मीर में भारतीय सेना आतंकियों के सफाए में जुटी हुई है, बीते 15 दिनों में के अंदर अभी तक भारतीय सुरक्षाबलों से 30 आतंकियों को मार गिराया है तथा इस साल सुरक्षाबलों ने कश्मीर में करीब 105 आतंकियों को ढेर किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com