पुलवामा हमले जैसी साजिश नाकाम-सुरक्षाबलों ने घेरी विस्फोटक भरी कार
पुलवामा हमले जैसी साजिश नाकाम-सुरक्षाबलों ने घेरी विस्फोटक भरी कारSocial Media

पुलवामा हमले जैसी साजिश नाकाम-सुरक्षाबलों ने घेरी विस्फोटक भरी कार

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले जैसी साजिश आतंकियों ने फिर से रची, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दी है, सही समय पर सुरक्षाबलों ने विस्फोटक से भरी एक कार को पकड़ लिया और फिर इसे बम डिस्पोजल टीम ने उड़ाया।

राज एक्‍सप्रेस। देश में कोरोना वायरस की महामारी के नाजुक हालातों के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी एक न एक नई साजिश रच ही रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना भी कम नहीं है वो भी आतंकियों की बड़ी से बड़ी साजिशों को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर देती हैं। हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले जैसी साजिश आतंकियों ने फिर से रची थी।

सुरक्षाबलों ने घेरी विस्फोटक से भरी कार :

बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में वर्ष 2019 में जिस तरह से बड़ी घटना को अंजाम दिया था, ठीक उसी तरह से एक बार फिर से पुलवामा में विस्फोटक से भरी एक कार के जरिए आतंकवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गनीमत रही कि, सुरक्षाबलों को इस बारे में सही समय पर इनपुट मिले, जिसके चलते सुरक्षाबलों ने विस्फोटक से भरी इस कार को घेर लिया और बाद में इसे एहतियात के साथ उड़ा दिया गया।

इस तरह सुरक्षाबलों ने नाकाम की आतंकियों की साजिश :

सामने आई जानकारी के अनुसार, रात को सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि, विस्फोटक भरी एक कार सड़क पर निकली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जब इस कार की तलाशी में जुटी, तो कुछ देर बाद उन्हें संदिग्ध सेंट्रो कार को रोका, तो सामने से फायरिंग होने लगी। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। वहीं इस दौरान विस्फोटक की कार चला रहा शख्स फरार हो गया। तभी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम मौके पर पहुंची और कार की जांच में पिछली सीट पर एक ड्रम में भरा विस्फोटक मिला, बताया जा रहा है कि, कार में करीब 20 किलो विस्फोटक था।

कार को बम डिस्पोजल टीम ने उड़ाया :

कार को यहां से कहीं और ले जाना खतरनाक साबित हो सकता था, इस कारण वहां तुरंत ही बम डिस्पोजल स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया, इस दौरान आस-पास के सभी घरों को खाली कराये जाने के बाद बम डिस्पोजल टीम ने विस्फोट से भरी कार को उड़ा दिया। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, ये भी पता चला है कि, कार पर स्कूटर का नंबर प्लेट लगा हुआ था, जो जम्मू संभाग के कठुआ जिले में रजिस्टर्ड है।

2019 में पुलवामा में हुआ था बड़ा आतंकी हमला :

वैसे तो आपको पता ही होगा, लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले साल 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरी एक कार को CRPF के काफिले से टकरा दी थी, इस बड़े आतंकी हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसी तरह आतंकी फिर बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रची गई थी। आतंकियों ने विस्फोटक से भरी इस कार में धामाका कर बड़ा नुकासान पहुंचाया जाए की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाबलों की बड़ी ही सतर्कता के साथ इस हमले को टाल दिया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co