लखीमपुर घटना पर बैठक में प्रशासन और किसानों के बीच हुआ यह समझौता

लखीमपुर घटना को लेकर प्रशासन और किसानों को बीच समझौता हो गया है। अब इस मामले की न्यायिक जांच होगी, साथ ही किसानों के परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी मिलेगी।
लखीमपुर घटना पर बैठक में प्रशासन और किसानों के बीच हुआ यह समझौता
लखीमपुर घटना पर बैठक में प्रशासन और किसानों के बीच हुआ यह समझौताSocial Media

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही, इस दौरान UP पुलिस ने विपक्ष के कई नेताओं को हिरासत में लिया। लखीमपुर खीरी की घटना पर एक तरफ सड़कों पर विरोध व धरना प्रदर्शन हो रहा। तो वहीं, यूपी की योगी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर इमरजेंसी बैठक बुलाई। लखीमपुर घटना को लेकर लखीमपुर प्रशासन और किसानों की बैठक हुई, जो अब खत्‍म को चुकी है और दोनों के बीच समझौता हो गया है।

प्रशासन मृतक किसानों व घायलों को देगा मुआवजा :

लखीमपुर प्रशासन के साथ किसानों की हुई बैठक में इस मामले की न्यायिक जांच किए जाने के साथ ही किसानों के परिवार को मुआवजा व सरकार नौकरी दिए जानें का समझौता हुआ है। किसान नेताओं और पीड़ित परिवारों के साथ प्रशासन की बातचीत के बाद यह हल निकला है। अब प्रशासन की ओर मृतक किसानों के परिवार को 45-45 लाख रुपये का मुआवजा व घायलों को 10 लाख रूपए मिलेंग। इस बारे में UP के ADG प्रशांत कुमार ने भी जानकारी देते हुए बताया- कल लखीमपुर खीरी में मारे गए 4 किसानों के परिवारों को सरकार 45 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देगी। घायलों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। किसानों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज़ की जाएगी। हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज मामले की जांच करेंगे।

सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के कारण राजनीतिक दलों के नेताओं को ज़िले का दौरा नहीं करने दिया गया है। हालांकि, किसान संघों के सदस्यों को यहां आने की अनुमति है। कोई भी दोषी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा, बहुत जल्द गिरफ़्तारी की जाएगी। तहरीर पर समुचित धाराओं में एफआईआर दर्ज़ की गई है।

UP के ADG प्रशांत कुमार

बता दें कि, CM योगी द्वारा बुलाई गई इस इमरजेंसी मीटिंग में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और गृह विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान लखीमपुर की घटना समेत विभिन्न बिंदुओं पर CM योगी आदित्यनाथ ने चर्चा की एवं पूरे मामले की रिपोर्ट भी तलब की थी।

केशव प्रसाद मौर्य के आज के कार्यक्रम रद्द :

UP के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले किसानों के प्रदर्शन के दौरान रविवार को लखीमपुर खीरी में जमकर बवाल मचा था और हिंसा में किसानों समेत 8-9 लोगों की मौत हो गई, यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई थी। तो वहीं, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य को आज चित्रकूट जाना था, लेकिन वो अब नहीं जाएंगे। उन्‍होंने आज के अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

इस घटना को लेकर आज कई जगह विरोध प्रदर्शन :

लखीमपुर खीरी घटना काे लेकर आज कई जगह विरोध प्रदर्शन हुआ एवं कई नेता लखीमपुर खीरी जाने लगे, ऐसे में यहां धारा 144 लागू होने के कारण किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है और इस दौरान पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में भी लिया।

  • पंजाब में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पंजाब कांग्रेस ने चंडीगढ़ में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

  • पंजाब में लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी ने अमृतसर में भाजपा नेता तरुण चुघ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

  • उत्तर प्रदेश में युवा कांग्रेस ने सीतापुर में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

  • उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को पुलिस ने लखनऊ में हिरासत में लिया।

  • लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ में अपने घर के बाहर धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया।

  • कांग्रेस की महासचित प्रियंका गांधी भी लखीमपुर के लिए निकली, तो उन्हें भी सीतापुर में हिरासत में लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com