जम्मू-कश्मीर में 7 माह बाद फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को राज्‍य सरकार ने रिहा करते हुए उन पर लगा PSA भी हटा दिया है। इसी के चलते ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #FarooqAbdullah...
Farooq Abdullah Released From Detention
Farooq Abdullah Released From DetentionSocial Media

हाइलाइट्स :

  • फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म

  • 5 अगस्त से हिरासत में थे फारूक अब्दुल्ला

  • फारूक अब्दुल्ला पर सरकार ने लगाया था PSA

राज एक्‍सप्रेस। राज्य सरकार ने आज 13 मार्च को करीब 6 महीने बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी को खत्म करने का आदेश जारी किया है।

बता दें कि, 82 वर्षीय फारुक अब्दुल्ला के साथ दो और पूर्व मुख्यमंत्रियों 'उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती' को भी अलग-अलग जगहों पर हिरासत में रखा गया था, लेकिन अभी सिर्फ फारुक अब्दुल्ला को ही रिहा किया गया है और उमर और महबूबा की रिहाई के अभी कोई आदेश नहीं दिए गए हैं।

कब होगी इन दो नेताओं की रिहाई :

माना जा रहा है कि, सरकार फारुक अब्दुल्ला की रिहाई से घाटी पर पड़ने वाले असर को देखना चाहती है। इसके बाद ही वह बाकी दो बड़े नेताओं की रिहाई करने का फैसला लेगी।

क्‍यों किया था नजरबंद?

सरकार द्वारा 5 अगस्त को अनुच्छेद-370 हटने के बाद से घाटी में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए वहां के स्थानीय नेताओं फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन को नजरबंद कर लिया गया था।

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #FarooqAbdullah :

फारूक अब्दुल्ला को हाउस अरेस्ट किया गया था, इसके बाद 15 सितंबर से उन्हें नजरबंद कर दिया गया था, जो अब उनकी नजरबंदी खत्म हो गई हैं। इसी के चलते ट्विटर पर एक हैशटैग #FarooqAbdullah ट्रेंड हो रहा।

राजनाथ सिंह ने कहा था :

पिछले कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये कहा था कि, ''वह जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नजरबंदी से जल्द रिहा होने की प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वे कश्मीर में हालात को सामान्य बनाने में योगदान देंगे।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com