Noida ESIC Hospital Fire
Noida ESIC Hospital FirePriyanak Sahu -RE

नोएडा: हॉस्पिटल में लपटों का कहर, कुछ ही घंटों में दूसरा अग्निकांड

दिल्ली-एनसीआर में आज आग का दूसरा मामला सामने आया हैै, यहां नोएडा सेक्टर 24 के ESIC हॉस्पिटल में भीषण आग लगी और चारों ओर धुंआ ही धुंआ हो गया, 40 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली में कुछ ही घंटों के भीतर एक और अग्निकांड

  • नोएडा के ESIC हॉस्पिटल में आग की लपटें

  • गंभीर मरीजों को दूसरी जगह कराया शिफ्ट

  • हॉस्पिटल कैंपस में आग से मचा हड़कंप

राज एक्सप्रेस। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आग अपना दुश्मन बना चुकी है, आज 9 जनवरी को कुछ घंटों के भीतर ही भीषण आग की दूसरी घटना सामने आई है। अब दूसरेे अग्निकांड की बात करें, तो आग की यह घटना दिल्ली-एनसीआर में नोएडा सेक्टर 24 के ESIC हॉस्पिटल (Noida ESIC Hospital Fire) की है, यहां आग की लपटों के कहर से हड़कंप मच गया है।

हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी :

ESIC हॉस्पिटल में जैसे ही आगजनी की घटना केे बारे में पता चला, हॉस्पिटल कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। वहीं दमकल कर्मियों को आग की सूचना मिलते ही तुरंत 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी, फिलहाल दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया है, किसी की जनहानि की सूचना नही है। बताया जा रहा है कि, बेसमेंट में बने सर्वर रूम में आग लगी थी।

चारों और धुएं ही धुएं का कहर :

आग लगने के बाद ESIC हॉस्पिटल में चारों और धुएं ही धुएं ने कहर मचा दिया, इस कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही है, सभी मरीजों को बाहर निकाल कर पार्क में लिटाया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में जो मरीज गंभीर थे, उन्‍हें उन मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।

वहीं, पुलिस के एक अधिकारी द्वारा यह जानकारी सामने आई है कि, ''नोएडा के सेक्टर 24 स्थित सात मंजिली इमारत के बेसमेंट में आग लगी है और दमकल विभाग को सुबह करीब 8 बजे इसकी जानकरी मिली।''

क्‍या हैै आग का कारण?

फिलहाल, आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। बता दें कि, इससे पहले आज ही दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में आग की घटना सामने आई थी, जो एक बड़ा औद्योगिक इलाका है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

दिल्‍ली: पेपर प्रिंटिंग प्रेस में अग्निकांड, दर्जनों दमकलें मौजूद

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com