उत्तर प्रदेश: मेरठ की एक केमिकल फैक्ट्री में आग का विकराल रूप

उत्तर प्रदेश में मेरठ की एक केमिकल फैक्ट्री में आग की घटना ने जमकर मचाया तहलका, चारों ओर काले धुएं का गुबार छाया हुआ है। घटनास्‍थल पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने पहुंच गई हैं।
उत्तर प्रदेश: मेरठ की एक केमिकल फैक्ट्री में आग का विकराल रूप
उत्तर प्रदेश: मेरठ की एक केमिकल फैक्ट्री में आग का विकराल रूपSocial Media
Submitted By:
Priyanka Sahu

उत्तर प्रदेश, भारत। गर्मी की तेज उमस के बीच आगजनी की घटनाओं ने भी जमकर तहलका मचा रखा है, कहीं न कहीं आग की घटना हो ही रही है। देशभर में हादसों व घटनाओं का संकट थम ही नहीं रहा है, कहीं न कहीं कुछ न कुछ अनहोनी घटनाएं व हादसे जैसी खबरें लगातार ही सामने आ रही हैं। तो वहीं, अब हाल ही में उत्‍तर प्रदेश में आगजनी की घटना हुई है, यहां एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर जमकर तांडव मचा दिया।

मेरठ के एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग :

मिली जानकारी के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश में मेरठ के एक केमिकल फैक्ट्री में आग ने इस कदर आतंक मचाया कि, फैक्ट्री चारों ओर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें एवं काले धुएं के गुबार से घिर गई। तो वहीं, आग लगने वाली जगह पर आग को देख हलचल मच गई, क्‍योंकि जिस वक्‍त आग की घटना हुई उस समय फैक्ट्री में दर्जन भर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान तुरंत दमकल विभाग की टीम को आग की घटना के बारे में सूचित किया गया।

आस-पास के इलाके को कराया खाली :

आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटनास्‍थल पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है, जिसके चलते मेरठ और हापुड़ जिले से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है। इसके अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आस-पास के इलाके को खाली करा लिया गया है।

कैसे लगी फैक्ट्री में आग :

मेरठ के केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या फिर किसी अन्य वजह से लगने की आशंका है, फिलहाल अभी इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co